रिश्तो की कीमत नहीं एहमियत की जरूरत होती है
सम्भलने की कोशिश की तब-तब ठोकर लगी, और जब पागलपंती में चलने लगे तो मंजिल मिल गई !
प्यार भी अनोखा है हमेशा मिलता धोखा है फिर भी लगता प्यारा है
जब दिल मे प्यार की आग लगती है तब दुनिया उसे गन्दा दाग कहती हैं
किससे पूछूं मैं अपने मेंहबूब की गली.!
Galti se ek Aurat ko kamzor samajh ne ka paap kiya hai tune. Bahut bhooktega tu -bahut .
जिसके नाम लिख दी जीवन की किताब आज वो मांग रहा है मेरी वफा का हिसाब
नीले-नीले आसमान पर बता तेरा घर है कहाँ, चाँद जैसी लगती है तूँ पर शायद उससे भी हसीन होगा तेरा जहाँ।
Use pyar me rulana pasand tha or uske lie pyaar me rona hume pasand tha.
अपना दर्द किसी को मत बताना हर कोई जानता है यहा सताना
जब होते हैं मजबूर हर किसी को कहना पड़ता है हजूर
उनके लिए बन गयी हु गैर, इसलिए शायद उन्होंने आने में कर दी देर
कुछ अलग करने की चाह में खुद से दूर हो गये, पराये संगीत की चाह में मेरे अपने सूर खो गए
कुछ नहीं होगा इस बर्बाद फसल का बस कभी खुद खुशी तो कभी भूखे रह के हर दाना वसूल होगा
Humare jeene ka aasra bas tu hi hai, humara sath na chodna.
इन हाथों की लकीरों ने बना दिया है मुझे फकीर
आज भी याद आती है वो दहलीज जहा सीखी थी मैंने तमीज
भीड़ मे सिर्फ तुझे चुना इसलिए आज दिल का कोना है सुना
Gussa karna mujhe aaj bhi nahi ata, nafrat karna mujhe hay shikhaya tum logo ne, bhugatna tumhi ko padega, taiyar ho jao.
मेरी मौत के बाद भी मेरी इन आँखों को बंद ना करना यारों 'इनमे मेरे याद दी मूरत बसदि है' ।
ना मन्जिल है ना रास्ता, ना कोई हमसफ़र..... बस चले जा रहे हैं.!