Senti Whatsapp Status

काश की तस्वीर और तकदीर में कोई फर्क नहीं होता, तस्वीर की तरह तकदीर का चेहरा भी मुस्कुराता रहता
मेरी ख्वाहिशों पे लगाके बंदीशे वो कर रहे है मेरे खिलाफ सादीशे
तरीखे बदल जाती है लेकिन यादे आज भी वही रह जाती है
आज आँखो मे नही है नमी, इसलिए आज शब्दों की है कमी
उन्हें हमसे खेलना अच्छा लगता है और हमे उनका हर जूठ सच मानके जीना अच्छा लगता है
तु मेरा आज नहीं बरसों पुराना राज है
नीलाम हो गए हम बाजार-ए-मोहब्बत में !
Wo to shadi krke apni zindagi me khush hai or hum aaj bhi unhe apna crush kh kar khushi se jee rhe hai.
वो मुझे हसाता था शायद इसलिए गम में पहले वो याद आता है
आज भी उनसे टकराते हैं तो बीते लम्हें याद आते हैं
शायद मुझे है ये पता कि दिल मेंरा है लापता, फिर भी मुझे लगता है क्यूँ कि बहकने में है मजा।
ख्वाहिशे बनती है कारण, गमो की नुमाइश का
Is zindagi ki shuruat hi is maksad se hui thi ki tujhe paana hai. Ab zindagi na bhi rhe to bhi koi gam nahi.
अक्सर मिलती है हुनर को सड़को पे कदर
चढ़ गया ऐसा फ़ितूर की मोहब्बत में हम लुट के रह गए..... ना अपने हुए ना उनके हुए बस सोचते ही रह गए !
इनकी कातिल अदाओं में मेरा दिल फ़सता ही जाए, अब खुदा ही मुझे इन फरेबी हसीनाओं से बचाए।
मुश्किल है तुमसे दूर रहना, कैसे ये जुदाई का गम सहना
नहीं चाहिए किसी अपने की छाव, आंगे बढ़ने पर ये ही अपने खीच लेते है पाव
बता दे मेरी खता ऐसे चुप रह के मत सता
मेरी आँखों में वो बसता है फिर भी वो प्यार नहीं करने का शिकवा करता है
मेरे आज मे भी छुपे है कई राज