Senti Whatsapp Status

छोटा सा दिल पर साला आशाएं बड़ी-बड़ी करता है शायद इसीलिए टूट जाता है...!
बँध कर रह जाती हैं रिश्तों के दायरे में जिन्दगी, साला जरूरतें तो कभी पूरी ही नहीं होती।
छोड़ दो उन्हे तंग करना जो नहीं चाहते तुम्हारे साथ रहना
मेरा रब मुझसे रूठा है लगता सब जूठा है
आँखे बहुत दुखती है जब ये आंसू से भरती है
इतनी जुनून भरी जिन्दगी ना मिले दुबारा, इस जुनून मे मैंने सब हारा
सब ने पूछा मैंने लिखना सीखा कहा है मैंने बोला जहा मेरा पहला आंसू बहा है
रिश्ते नहीं मेरे अरमानों की कब्र है हर रोज लेते मेरे इम्तिहान का सब्र है
जब तानो से रोती हू तब रिश्तों की कब्र पे सोती हू
मेरे फर्ज के मत पूछो हिसाब बीक जाएंगे अच्छे - अच्छे नवाब
मेरा दर्द किसी को यहा नहीं दिखता है और मेरा लिखा हर दर्द बड़े शोक से हर कोई पढता है
हर रिश्ता मांगेगा हिसाब जब दुख का आएगा सैलाब
Na tere aane ki khusi na tere aane ka gam reh lenge tere bina hum karke aankhe nam
काश मैं होता वो Lipstick जो तेरे होठों पर रोज रगड़ा जाता...!
कोशिश ही क्यूँ करते हो किसी को पहचान ने की यहा जो जान कहता है वक्त आने पे बनता है अन्जान
प्यार मे मन रोता है फिर भी प्यार में शुकून होता है
कोई खरीददार मिले तो ये दिल बेच दु सबसे ज्यादा ये ही रुलाता है
नहीं चाहिए मुझे हीरे और मोती बस शुकून से मिल जाए दो वक्त की रोटी
एसी जिन्दगी से मोत भली है इस फर्ज के नीचे मेरी ख्वाहिशे जली है
खूद की शर्तो पे जीना है अब गम को नहीं पीना है
ये रिश्ता नहीं बंदीश है मेरी ख्वाहिशों को दबाने की साजिस है