Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

जब एक लड़की हाथ छुड़ाये तो ये मत सोचो वो जा रही है, बल्कि ये जान लो कि वो तुम्हारी जिन्दगी से जा चुकी है।
मेरी मौत के बाद भी मेरी इन आँखों को बंद ना करना यारों 'इनमे मेरे याद दी मूरत बसदि है' ।
आँख मिली और मोहब्बत हुई दिल मचल गया चाँदनी रात में, डूबने को बेकरार हो गया मैं इश्क़ के इस उमड़ते सैलाब में।
अपनी कहानी अभी बाकी है.......
अपनी कहानी किससे कहें, किसे बतायें....दर्द होता है हर बार उसे याद कर के।
दिल की उम्मीद को मत तोडना, सहारा दे के मेरा हाथ कभी मत छोड़ना।
ना मन्जिल है ना रास्ता, ना कोई हमसफ़र..... बस चले जा रहे हैं.!
हमे प्यार भी हुआ तो उनसे जिन्हें प्यार का मतलब ही नहीं पता !
बरसात चालु है, कहींसे पकौडोंकी खुशबु आ रही है तो उन्हे खानेकी ईच्छा ना बने ऐसा तो हो ही नही सकता|
बॅंड के बिना बारात और साज के बिना संगित दोनो बेकार ही है|
परीक्षा दी है तो नतिजा जरुर आएगा लेकिन परीक्षा ना देते हुए नतिजेका ईंतजार करना बेवकुफी ही तो है|
कहते है ईंतजारका फल मिठा होता है लेक्न आजतक हमने उसका पेड कहीं देखा ही नही तो फल कैसा होगा क्या पता?
मेरे यार के दिल में ही रहना और सोना है, मेरा यार का दिल मुझे लगता सबसे प्यारा बिछोना है
ये गुस्सा भी एक ऐसी ऊर्जा है जिसे अगर इस्तेमाल करना आ जाये, तो असम्भव को सम्भव बनते देर नहीं लगती।
टूट नहीं सकता मैं तुम्हारे रुठ जाने से, क्योंकि मुझे पता है तूँ मान जाएगी मेरे मनाने से।
जलता हुआ वो चिराग हूं मैं, जिसके पास खुद की लौह तो है पर उजाला नहीं।
अपने अन्दर की आग तब तक न बुझने दो जब तक कि एक मशाल न बन जाओ, ताकि मन्जिल बिल्कुल साफ दिखने लगे।
मुझे हारने में भी खुशी होगी अगर हराने वाले की काबिलियत मुझसे अधिक है तो.!
मुझे छोड़ कर तू खुद ही लापता हो जाएगी, मेरा दिल तोड़ कर तू खुद भी टूट जाएगी।
गरजने वाले बादलों को कौन समझाए, वो मेरी दुश्मनी के भी लायक नहीं..!
प्यार की अजीब दास्तां है उन तक ही पहुचता हर रास्ता है