वो आज भी उनकी तस्वीर मुस्कुराती है और मुझे उनकी बेवफाई की याद दिलाती है
आज एक रिश्ता बना था ये रिशता उनके लिए जिस्म पाने का बहाना था
आज मेरे हाथ में उनका हाथ है इसलिए थामा जिन्दगी का साथ है
आप कलम से गम लिखते हैं और हम उन्हे सलाम लिखते है रुकते नहीं जज्बात जब हम प्यार का कलाम लिखते हैं
Humare jeene ka aasra bas tu hi hai, humara sath na chodna.
अगर आप में लड़नें की ताकत है, तो आप बड़ी से बड़ी मुश्किल से भी टूट नहीं सकते, उम्मीद जिन्दा रखो; आज नहीं तो कल जीत जरूर सकते हो।
Haraya to tujhe tere andar ke dushmano ne hai Main to sirf us har ka tujhe ahsaas diila rahi hun.
दीवानों की बस एक ही अमानत होती है "मोहब्बत"।
दर्द कम नहीं कर सकते तो दर्द देते क्यूं हो..!
कोई बात नहीं यार, तुम्हारे साथ ही नहीं सब के साथ होता है...…..जो चाहिए वो नहीं मिलता।
आप कलम से गम लिखते हैं और हम उन्हे सलाम लिखते है रुकते नहीं जज्बात जब हम प्यार का कलाम लिखते हैं
इन हाथों की लकीरों ने बना दिया है मुझे फकीर
ये भी सच है कि बहुत लोग मिलेंगे तुम्हें जमाने में, पर हकीकत कहां बदलती है कभी फ़सानों में।
जिन्दगी भले ही जिल्लत भरी हो, वज़ह ही न हो जीने की, पर फिर भी साला जीना तो है !......न जाने क्यूँ ??
कभी-कभी जुर्म मजबूरी बन जाता है और न चाहते हुए भी हो ही जाता है ।
दोस्तने प्यार को छीन लिया तो दुश्मन बन जाता है और गर्लफ्रेंड बेवफा कहलाती है|
कहाॅंवते और मुहाॅंवरे वास्तव जीवनपर आधारीत होती है और जीवनका एक हिस्साभी बनती है|
चोर चोरी तो करता है लेकिन हमेशा डरके जिता है | यहाॅं डरके आगे जित कतई नही है|
जिंदगीमें आगे बढनेके लिये फास्ट फाॅर्वर्ड जैसा कोई बटन नही है और गलतियाॅ मिटानेके लिये डिलीटका बटनभी नही है|
विश्वास कांच जैसा है एक बार टुट जाए तो फीरसे जुडताही नही|
जीस से दुनिया दूर भागती है वो ही आगे बढ़ते है जिन्हे सब अलग कहते हैं एक दिन सबके कदम उनपे आके ही रुकते है