Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

अजूबा बनने के लिए बड़ा तजुर्बा चाहिए
उनके लिए बन गयी हु गैर, इसलिए शायद उन्होंने आने में कर दी देर
कहा से गुजरती है उसकी राहे, आज भी उसका इन्तजार करती है मेरी निगाहें
हुस्न ए बाजार में ये सर जुकता है उनकी एक झलक पे मेरा दिन बीतता है
दिल ने जिसे अपना कहा था उसी के वजह से मेरी आंखो मे आंसू बहा
दिल ने जिसे अपना कहा उसी ने मुझे जूठा सपना कहा
जब भी होता है अपनी गलती का एहसास बार - बार दुख से होती हू तार - तार
मत बनो कमजोर गीता मे कहा है वार करने वालों को दो मार
रहीम हो या राम सब एक ही बात कहते हैं इंसानियत में ही भगवान बसते हैं
कभी ना लनगूँगी की घर की पाक दहलीज मेरी माँ ने पहनाया है मुझे एसा संस्कारों का ताबीज
रोके करीब आने की है उनकी अजीब है तरकीब
तुमसे कुछ कहना है तेरे हुस्न की बारिश में हर रात भीगना है
जब संघर्ष का होगा साथ तब थामना होगा तुम्हें खुद का हाथ
मोहब्बत का नाम नहीं है मरना बल्कि जीके अपना सब कुछ देना है
गजब का नशा है तेरा जब भी शाम ढलती है तेरी सूरत दिखती है
तुम्हारा दर्शन होतेही मेरे दिलकी धडकने जोरोंसे शुरु हो जाती है और ऐसा लगता है कि दिलने अभी अभी धडकना शुरु किया हो|
है तो हम शरीफ लेकिन उनकी तारीफ करना अच्छा लगता है
कुछ अलग करने की चाह में खुद से दूर हो गये, पराये संगीत की चाह में मेरे अपने सूर खो गए
जिन्दगी से सीखो हर पल कुछ सिखाती है हर रोज नयी राह दिखाती है
कुछ रिश्ते दर्द देते है मुस्कान से ज्यादा आंसू निकलते है
कुछ नहीं होगा इस बर्बाद फसल का बस कभी खुद खुशी तो कभी भूखे रह के हर दाना वसूल होगा