Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

Apne Husn par itna gumaan Na Kar Kyunki Ek na Ek Din Gulab Ka Phool bhi Kadmo Mein Kuchalta h
ज़िंदगी के रेसिपी में एक कप खुशी, एक कप मौज, एक चम्मच ग़म और चुटकी भर दर्द होना चाहिए, तभी तो ज़िंदगी का असली स्वाद मिलता है।
गिरने के डर से सीखना कभी मत छोड़ो। जैसे बचपन में गिरने के डर से हमने साइकिल सीखना नहीं छोड़ा था।
वक्त कभी एक सा नहीं होता क्योंकि सुख के पीछे दुख और दुख के पीछे सुख आता है।
फूल नहीं है चिंगारी, पुरूषों का बल है नारी, अर्धभारत की शान है नारी, ये अद्भुत है जगत में सारी।
नींदमें देखे सपने महल दिखाते है, जागते हुए देखे सपनोसे महल खडे हो पाते है|
गलीके कुत्ते भौंकते बहोत है, उनकी तरफ ध्यान दिया तो चलना बेहाल है|
संतान निर्भर माॅ बाप पर, माॅ बाप निर्भर संतानपर| समय समय कि बात है|
गलत निर्णय गलत जगह, भोगनी पडे शिक्षा उसीकी वजह|
ना धंदा ना नौकरी,फिर भी पटाए छोकरी|
ऐ मंजिल पाने वालों राहों में कांटों से मत विचलित होना क्यों की मंजिल पर जाते वक्त तो हवाई जहाज़ भी थर्रा जाते हैं
रुठे हुए व्यक्तिको मनाना आसान है मगर रुठनेका ढोंग किये हुए व्यक्तिको मनाना कठिन ही नही महा कठिन काम है|
अगर सुनने वाला अच्छा सुनना चाहे, तो बोलने वाले के अल्फाज़ अपने आप अच्छे निकलते हैं।
कोई भी ज्ञान या तथ्य मानने वालों के लिए विश्वास और ना मानने वालों के लिए अंधविश्वास होती है।
शादी के बाद लड़का क्या करता है एक ने कहा सुहागरात मनाता है एक ने कहा अबे पागल अपनी जिंदगी खराब करता है
आज तो पटोला लग रही हो
गरीबों की कोई मदद नहीं करता अमीरों की सब करते हैं
प्यार में जितना ज्यादा खर्च करोगे उतना ही बेहतर है
वाणी की मधुरता ही सर्वोपरि है काईयां तो संगेमरमर पर भी लग जातीं हैं, अतः जुबां को मीठा कीजिये तन दो एक दिन काला पड़ ही जायेगा।
कड़कते बादल बरसात नहीं करते क्योंकि टूटे दिल में आवाज़ नहीं होती।
कहने को तो सारी दुनियां आपके साथ है मगर याद रहे ये सिर्फ एक कहावत है।