नसे में हुन यारों मदहोश रहने दो, जाम नैनों से पिया है, कुछ देर ऐसे ही रहने दो।।
तुम्हारे जाने के बाद मोहब्बत ना करेंगे किसी से, छोटा सा दिल है कितनी बार तोड़ेंगे धोखे से।
जीवन मे दुःख न आये ये प्रयास विफल है, अगर दुःख में जीना सीख लिया तो ज़िन्दगी सफल है।
भीड़ मे आज भी तेरा ही चेहरा नजर आता है हर रात तेरा हर वादा टूट के मेरे बिस्तर पे बहता है
यहाँ जिंदगी हर रोज परीछा लेती है मेरे दोस्त पास हुए तो भी चलना,फेल हुए तो भी।
काश इस कब्र से उठ कर इस तरह गले लगाती वो, सारे गम मैं भूल जाता उसके आगोश में।
चाँद से प्यारा चेहरा तेरा, झरने जैसी आँखे है। ओठ है जैसे कमल पंखुडी, सतरंगी से गाल हैं।।
ऐसे ना देखा कर आँखों से गिरफ़्तार करेगी क्या???
कभी ये मत सोच लेना कि मुझे तेरी याद नहीं आती, साँस है रे तूँ हर पल है आती-जाती।
दिल टूटने के बाद भी मेरा वजूद जीन्दा है दिलो के साथ खेलना तेरा पुराना धंधा है
प्यार क्या है ये तुझसे है सीखा मोम की तरह पीगल गयी जब तुझ में अपने वजूद को जीन्दा देखा
तेरे जाने के बाद मैं लड़खड़ा जाऊंगा तो जरूर लेकिन मरूँगा नहीं...
मुझे छोड़ के जाने की एक वजह तो बता, या जी भर गया तेरा?
उस दर पे खड़े होके कभी हम भी रोते थे हर सच पता था लेकिन जूठी उम्मीद के साथ हसते थे
तेरे जानें का दुःख केवल मुझे हो ,ये मेरे साथ नाइंसाफी तो नहीं??
मेरे स्कर्ट की साइज पे ये सवाल उठाते है उन्हें भी समझाओ जो साड़ी वाली को भी गुरते है
रहस्य लुभाता है ,लोभ मरवाता है।।।
परायी बेटी घर में बेठे रहने के ताने सुनती है कोई नहीं समझता की सबसे पहले वो जगती है सबसे बाद में वो सोती है
संघर्ष में ही जीवन निखरता है।
जीवन में व्यस्त रहें, मस्त रहें,स्वस्थ रहें सलाह लें सम्मान दें।
ईमानदारी,जिम्मेदारी,बहादुरी और समझदारी से जीवन जियें।।