तु मेरे अधूरा प् वाला प्यार नहीं है तु तो मेरी पूरी चाहत है जो देती मुझे राहत है
रब जो तु चाहता है वो होता है तो फिर बता कोई kyun रोता है
ना कभी कोई ऐसी करना हरकत खुद की नजरों मे कम हो जाए इज्जत
ना गीता पढ़ी ना कुरान पढ़ी कैसे इतना प्यारा प्यार मिला जो खुद में मेरा साया देखता है कितना प्यारा मुझे यार मिला
जब अपने पास थे सिर्फ सपने देखती थी आज सपने मिले लेकिन मेरे खोए हुए अपनो को ढूंढती हू
मीठे - मीठे से चॉकलेट बॉय पे मत करना यकीन साथ तो वो निभाते है जो होते है थोड़े से नमकिन
रुसवाई से किसको डर लगता था जनाब बस तुम साथ निभाते तो ले आते हम सैलाब
मेरे स्कर्ट की साइज ये नापते है फिर क्यूँ ये साड़ी मे कमर मेरी देखते है
आज भी चोट लगते ही आह से पहले मां निकलता है
इश्क के आवेग में बहकने लगा हूं मैं, रास्ते हैं गुमशुदा पर मजा आ रहा है।
रोज मेरी गली से यूं गुजर जाते हैं वो जैसे बिन बरसे बादल।
जब से देखा है तुझको जन्नत से खूबसूरत 'गली' लगती है तेरी।
कभी हम भी गाते थे प्यार के नगमे आज हर पल रहते है हम सहमे
मेरी यादें तेरे दिल में धुँधली भले ही पड़ जाए, तेरा रंग मुझ पर यूं ही चढ़ा रहेगा।
आंसू सबसे प्यारा दोस्त होता है ये ही साथ निभाता है जब खुशियों का सूरज डूबता है
गर्व है की बेटी हू हर पल मुस्कुराती हू चाहे पराये घर मे आंसू के साथ खाती रोटी हू
वो पल आज भी आके मुझे रुला जाता है कुछ तो है उनका जो आज भी मेरे पास आता है
संघर्ष में जीवन निखरता है।
रोज मरता हूँ , पल- पल तेरे लिए .....तूँ भी कभी याद कर लिया कर।
तूँ क्या सोचती है, मर जाऊंगा तेरे बिना ?, तुझसे पहले तनहाइयों ने ही संभाल रखा था मुझे।
एक अच्छा व्यक्तित्व ही इंसान को जीवन में महान बनाता है।