Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

सुक्रिया ये जताने के लिए की मैं तेरे नफ़रत के भी हूं काबिल, वरना कभी न जान पाते कि हमनें किया ही था क्या हासिल।
चलो आज तुम्हें अपना दर्द भेजते है तुम्हारी याद में आज भी आँखो में आंसू रहते है
वो हॉट नहीं पूरी की पूरी थी कोल्ड लेकिन उसके पापा के आते ही मे हो गया क्लीन बोल्ड
आज वो मुजसे मेरा पूछ रहे है नाम तुम्हें नाम भी याद आयेगा और वो शाम भी आएगी याद , बस लबो से लगा लो एक जाम
वक्त के साथ बदलना तो लोगों की फितरत है , बुरा वक्त ही बता देता है लोगों की असली नीयत
हम तो अब उनसे नफरत भी नहीं करते उसके लिए भी इज्जत चाहिए , सच में नफरत में भी जीन्दा जज्बात चाहिए
ये तेरी बेवफाई का असर है आज मुझे शब्दों से खेलना आ गया, बिन लब्ज के जज्बातों को शब्दों में सीलना आ गया
हर टूटा दिल देता है दुहाई , मत करना कभी प्यार इसमे बड़ी मिलती है रुसवाई
प्यार क्या होता है तुमने सिखाया है एक तुम्हीं तो हो जिसने हमेशा अपनाया है वरना दुनिया ने तो बोहत रुलाया है
जिनसे हमने मोहब्बत की बेहिसाब, उन्होंने ही दे दिया हमे बेवफाई का खिताब
मीट गयी मेरी मोहब्बत की वो किताब , जिसमें लिखी तुम्हारे लिए मोहब्बत बेहिसाब
इस हद तक हो गयी है आज मेरे दिल की तबाही , अतीत का हर टूटा वादा दे रहा है मेरे टूटे दिल की गवाही
आँख बंद करके भरोसा किया उनपे जो थे मेरे हमदर्द , पता नहीं था वो ही दे गए हमे दर्द
Love को मोहब्बत बोल दिया तो मुझे लोग गवार समझते है , उन्हे नाम से नहीं ए जी या ओ जी बोला तो लोग मुझ पे हसते है
Call और sms मत करना बोल के बार - बार फोन check करके उनके call और sms का इंतजार करना ही शायद सच्चा वाला प्यार है
ऐ ख़ुदा मुझे दर्द सहने के काबिल बना दे.............जमाना बड़ा बेदर्द है।
जिगरबाजोंके लिए दुनियाका कोईभी बंद दरवाजा मायने नही रखता|
कौन बनेगा करोडपती की तरह जिंदगीमेंभी हर सही जवाबका या गलत जवाबका कुछना कुछ परिणाम मिलताही है|
जिंदगीकी उलझने सुलझाते सुलझाते पुरी जिंदगी बित जाती है|नजरीया बदलो,नजारा बदल जायेगा|
हम से चाहते है वो एक शाम का इनाम , क्या प्यार है बस जिस्म के रिश्ते का नाम
जीवन मे छोटे-छोटे कार्यों का सफलतापूर्वक समापन ही बड़े कार्यों के तरफ अग्रसर करता है।