हर वक्त लगता है एक डर, ना जाने अब उनके कोन से बेवफाई के कीस्से का टूटेगा कहर
आज वो बीता हुआ प्यार नहीं वक्त बन गए है , और हम बिन भावना के पत्थर से भी सख्त बन गए हैं
दिल में मोहब्बत है तो इकरार कर दे , लबो से ना सही आँखो से इजहार कर दे
बोहत देखे है खूबसूरत जिस्म, लेकिन बता दे जरा कहा से सीखा है ये दिल चुराने का तिलिस्म
मोहब्बत खुदा की बनायी वो कूदरत है सबसे हसीन इसकी सुरत है
हर दिन बड़ता जिम्मेदारी का बोझ है, एक ना एक ख्वाहिश मरती मेरी हर रोज है
सपने आंसू के साथ बह जाते है कुछ सपने पलको मे दब कर रह जाते हैं
टूटे दिल के साथ शब्दों को लिखना आसान होता है, ये एक ही तो वक्त होता है जब मे नही मेरा रब रोता है
अगर जज्बातों की कीमत मिलती तो मुझे आज करोड़ो मिलते, इन जज्बातों को छुपाकर हसना लोग मुझसे सीखते
इतना भी मत सीखो रखना सब्र की तुम्हारे ख्वाबों को मिल जाए एक दिन कब्र
आज भी छाया उसका जुनून है, उसकी बाहो मे ही मिलता शुकून है
आँखे बंद करते ही तेरा चेहरा नजर आता है, यादो मे आज भी तु आके सताता है
तु हा कह दे तो हर गम मंजूर है, खुशी से भूल जाएंगे जो तूने किए कसूर है
अगर सिर्फ पैदा करोगे पुत्र, तो किसे पहनाओगे मंगल सूत्र
प्यारमें जुबानकी भाषासे अधिक आॅखोंकी भाषा सबसे ज्यादा काम करती है|
परमात्माको पाना है तो पहले अपनी और दुसरोंकी आत्माका सम्मान करना सिखें,अच्छी तरहसे पहचान ले,तभी यह साध्य होगा|
जान दे दूंगी तुझे लेकिन दिल देना मुश्किल है , इस टूटे दिल में फिर से किसी की मुरत बसाना मुश्किल है
अगर अतीत बीता हो कड़वा और अजीब, तो वर्तमान मे सीखा देता है जीने की तहजीब
मेरे अतीत और वर्तमान में छिड़ी जंग है, इस जंग में मेरा कोई अपना नहीं संग है
अतीत आज भी सताता है, मेरे आज मे आकर मुझे आजमाता है
कुछ कर गुजरने की है ख्वाहिश , पा लूंगी उस आसमान को चाहे रब कितनी भी कर ले आजमाईश