Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

आज हमे वो हर पल रुलाते है जिन्हें कभी हम बाहो मे सुलाते थे
ईमानदारी पे एतबार करना, फल भी मिलेगा एक दिन बस अपने कर्मो के प्रति वफादार रहना
बना हू एसी लड़की का आशिक, जो मुझसे ज्यादा याद रखती है हमारे बीच क्या हुआ था वो तारीख
ड़र लगता है अब उनकी राहो में, खंजर छिपा रखा है उन्होंने अपनी बाहो मे
अजीब सी उसकी हरकत है , सबसे बड़ा हथियार उसकी प्यारी सी नजाकत है
तब तक गूंजेगा तानो का शोर , जब तक ना मिलेगा सफलता का मोड़
मैं कैसे समझाऊं तुम्हें, तड़प उठता हूँ तुमसे अलग होते ही।
कोई और आ सके इस जिंदगी में जगह ही कहाँ थी, अपनी यादों का "जखीरा" जो रखा था तुमने इस छोटे से दिल में।
मैं तुझसे अलग ही कब था, ये दिल आज भी भरा है तेरी यादों से, कल भी था।
Ye ladkiya Ajib hoti Hai Kuch galat kehdo toh muh phula legi aur Kuch galat kardo toh pet phula legi
लाइफ में अपनों से प्यार तो सभी करते हैं, दूसरों से जो प्यार करें, वो दिलेर होते हैं।
मोहब्बत किया तो इजहार करो, कोई तुम्हारे लिए जीता है तो उसे खुद से भी अधिक प्यार करो।
सबकी आंखो मे खटकती हू , अपने पैरों पे खड़ी नहीं हु इसलिए अपनों के बीच भी अकेली भटकती हू
ये मन एक ऐसा अपना चाहता है, जो मेरे सपनों को अपनी आंखों में जीता हो
कल करें सो आज कर, आज करें सो अब, निर्णयमें कभी देर ना कर, मतलब जाएगा डुब|
किसीको उल्लु बनते देख हॅंसी बहुत आवे, खुद उल्लु बने देख क्रोध मनमें ना समावे|
ये जिन्दगी का दस्तूर है, कोई जीने के लिए तो कोई अपनों को जिंदा रखनें के लिए मजबूर है।
ख़ुद की बेगुनाहीं साबित करने की आदत्त नहीं मुझे, ये बेगुनाहीं अपना वारिश ढूंढ ही लेती है।
इस इन्कार में भी इकरार है , हा कह के देख प्यार का दुजा नाम एतबार है
बदलेकी भावना मनुष्यको हिन दर्जेपर ले जा सकती है|अपने आपपर काबू रखना चाहिये|
आज मेरी खुशियों पर शिकस्त सी छाई है, तुझसे प्यार करनें की सजा क्या खूब पाई है।