नियत बदत जाती हैं समय के साथ-साथ, बदल जाती है मासूमियत परिस्थितियों के साथ-साथ।
दुनियाँ देखती रही और हम दिखाते रहे, टूट गए थे अंदर से और बाहर से मुस्कुराते रहे।
इश्क़ वो नशा नहीं जो एक शीशे की बोतल में कैद हो सके।
मा तेरा ही आंचल अच्छा लगता है, तूज से ही रिश्ता सच्चा लगता है
हर किसी को शायद न आता हो साथ निभाना, पर हमको तो आता है साथ ही 'जल' जाना।
प्यार हमारे मन व हृदय को एक नया आयाम देता है।
जीवन वृक्ष के दो फल के समान है-- दुःख और सुख, खाना दोनों को है निर्भर आप पर है कौन पहले।
दया और संवेदना के बिना मनुष्य जानवर है।
रामायणमें त्याग और करुणाकी परिसीमा है तो महाभारतमें द्वेष और सुडभावनाकी परिसीमा है|
वह जीवनी ही क्या जिसमें कहानी न हो, वो प्यार ही क्या जिसमें कुर्बानी ना हो।
ख्वाइस न थी सितारों में रहने की बस दिल में जगह दे देते...
हँसते थे कभी हम भी पर अब रोते रहना है, "जीते" थे कभी हम भी पर अब मर-मर के जीना है।
तुम मेरी थी तू मेरी है फिर क्यों तुमने मुंह मोड़ा था, मैं आज भी उसी मोड़ पर खड़ा हूं जहाँ तुमने मेरा हाथ छोड़ा था।
हँसते रहो हँसाते रहो, खिलते रहो खिलाते रहो, जाओ जिस भी गली में तुम खुशियाँ ही खुशियाँ बिखराते रहो।
जब हौसलों की ही लड़ाई है तो आ उड़ लेते हैं, जिन्दा तो सभी हैं यारों हम मर के भी जी लेते हैं।
जब धोखा अपनें देते हैं तो विस्वास खुद से भी उठ जाता है।
अपनों से मोहब्बत और अपनों से इजहार, अपनों का रूसवा काहें कि तकरार, चार दिन की जिंदगी है जीभर कर जी लो यार।
वह मेरे दिल में आग लगा कर चले गए, वो अलग बात है की अपना दिल दे के और मेरा दिल ले के चले गए।
कोईभी बातको नजरअंदाज करना आनेवाले पलको दुर्घटनामें बदल सकता है|
हिम्मत ईन्सानका मनोबल बढाती है तो डर उसको कमजोर बनाके छोडता है|
ये राते कभी हमे हसाती थी और आज तन्हा कर के रुलाती है