चाॅंदनी चाॅंदसे होती है,सितारोंसे नही,मुहोब्बत एकसे होती है,हजारोंसे नही|हाय कमबख्त वो एकभी नसिब ना हो तो ये जिंदगीभी कुछ कामकी नही|
जब आप मेरी जिन्दगी में नहीं थे, तब भी तो मैं जी लेता था न !!!
उठ इतना कि शिखर भी तुझको उठकर देखें।
ना कर ज़ाया अपने आंसुओं को, इस जमानें को इसकी कदर नहीं।
घर पे कोई इन्तजार कर रहा है ये भूल जाते है , नये फूल की खुशबू के लिए कदम बहक जाते है
अब हर पल रोना अच्छा लगता है एक आंसू ही तो है जिनसे मेरा गम निकलता है
आज मेरे शब्दों की भी कीमत लगती है , मेरे हर शब्द मे उनकी बेवफाई रोती है
दोस्तों, आप याद करो ना करो पर मेरी तो जिंदगी ही तुमसे है।
उनका प्यार नहीं मेरे आँसू बड़े है , आज तन्हाई में वो नहीं मेरे साथ आंसू खड़े है
तेरी हर कमी मंजूर है , तेरे आगे झुकती ये आँखे मेरे हजूर है
तुझे खुश करने के लिए मैं मर तो नहीं सकता, मगर हाँ कर कुछ भी सकता हूँ।
जिसको मेरी परवाह नहीं, मुझे उसकी परवाह नहीं।
प्रेम एक प्यारा सा गीत है , और प्रेम में रुलाना दुनिया की रीत है
किसी का कर्ज़दार नहीं हूँ मैं, जो मुझे रोकेगा जमाना।
मुझे वफ़ा मिले न मिले, प्यार तो तुझसे करता रहूंगा ।
हर कदम पर तुम साथ रहना, अब तन्हाई को नहीं है सहना
कदम मेरे रुक गये है, बेवफाई मे हम टूट गये है
मुझे मंजूर है गिरना, थकना, रुकना, परन्तु टूटना नहीं।
हमेशा खुश रहो दोस्तों, खुशियों पर किसी एक का हक तो नहीं।
मंजिल की परवाह किसे है, मुझे तो रास्ते में ही भटकने दो।
हर कोई कहता है मे चुप हो गयी हु पर कोई ये नहीं पूछता मे चूप क्यूँ हो गयी हु