Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

तुम ही हो मेरी सबसे पहली चाह, हर वक्त ये आँखे ताकती है तुम्हारी राह
तूँ महसूस कर सकती है क्या मेरे दिल की नमी, तो............ ड्रायर लगा के सुखा देने।
तेरे प्यार का घड़ा मेरे दिल में है पड़ा, आ बूँद-बूँद कर इसे भर दे।
मैं एक बार फिर बहकने लगा हूँ।
अंधेरे से नहीं डरता मैं, डरता हूँ तो तेरा हाथ छूटने से।
मेरे कंगन की धुन पिया सुन, ये लेती हैं नाम तेरा।
काश कोई वह बॉन्ड बना दे, जो टूटे दिल को जोड़ सके।
मुझे माफ़ करना, खुद से नाराज इतना था कि तेरे आँशु पोंछना ही भूल गया मैं।
मुझे मेरा दर्द चुभता नहीं, चुभते हैं तो तेरे आँशु।
तुझे अगर मेरी वजह से कष्ट होगा, तेरा एक-एक आँशु मुझ पर कर्ज होगा।
मैं अपने जीवन की सबसे हसीन खुशी तुम्हारी एक मीठी सी मुस्कान में पाता हूँ ।
मुझे मेरी जिंदगी का सबब मिला, भूल गए थे हम खुद को पर आईना तुझसे मिला।
तू मिली तो जैसे वजूद है मिला, मेरा उजड़ा सा गुलशन फिर से खिला।
नहीं सोचता मैं कुछ तुम्हारे शिवा, मेरी जिंदगी भी है तो बस तुम्हारी दुआ।
मुझे आप से बढ़कर कुछ भी नहीं चाहिए।
अक्सर ऐसा क्यूँ होता है, जो चाहो वह नहीं मिलता।
छोड़ कर चले गए वो मुझे, उन्हें क्या पता उनके शिवाय मेरा कुछ भी नहीं।
तुम्हारे प्यार की लत सी लग गयी है मुझे।
तु मेरी मुस्कान का राज है, शायद इसी बात का तूजे इतना नाज है
अतीत की कुछ गलतिया वर्तमान में लोगो के सवाल बनके चुभती है
नया दिन नई रात, कुछ किये बिन ना बने बात|