Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

मुझे तसल्ली दे दो कोई, है तकलीफ फिर नयी।
मुझे इस तरह बर्बाद ना कर, तेरी मोहब्बत ही तो है अमानत मेरी।
खुद को भूलना शायद मंजूर होता, पर तेरी मोहब्बत को नहीं।
तुझे भूल पाना मुमकिन तो नहीं, तू मिली ही है मुझे इतनी शिद्दत से।
मुझे बदनाम करने वालों पहले खुद अपने दामन को खंघालो।
तेरी मोहब्बत को पाना ही है मेरा अंजाम, भले ही ये दुनियाँ वाले मुझे कर दें बदनाम।
कुछ आशिक होते हैं इतने मजबूर, की जमाने से लड़ना ही बन जाता है उनका फ़ितूर।
आशिकों की ऐसी होती है 'जुबान', की एक वादे पर चढ़ जाते हैं 'परमान'।
प्यार में दर्द तो है, पर इसका एक मीठा सा एहसास उन सारी तकलीफों को भुला देता है।
मोहब्बत का यह पैगाम है, यह उसको ही मिली, जो इस पर कुर्बान है।
जुनून से नहीं शुकून से प्यार करने वाला चाहिए क्यूंकि जुनून ख़त्म होते ही प्यार भी खत्म हो जाता है
दुआ से जिसको हमने पाया वो हमे कह रहा है काला साया
इशक मे ये रूप खिल जाता है , उनके साये से भी खुशी मिल जाती है
तुमसे ही प्यार करना सीखा है , तुम मे ही अपने अस्तित्व का आईना दिखा है
खुदा अगर बंद कर दे फरेबीयों को बनाना, तो यह दिल भी बता पाता यह है किसका दीवाना।
अगर इस 'जहाँ' में फरेबी न होते, तो मैं आजाद कर देता अपने मासूम दिल को।
कलम बड़ी नम्रता से झुक के लिखती है, लेकिन ये दिल के अनकहे जज्बात कागज पर उतारती है
कितना फर्क था उसके और मेरे प्यार में उसे मेरे बदन की प्यास थी और मुझे उसके साथ की आश थी
मत रुला इतना की मेरे आँसू कम पड़ जाए, मत बन इतना बेवफा की मेरी नजरो से गिर जाए
वो ईश्वर ही मेरे जख्मों पर मरहम लगाएगा, मेरे कर्मो को देख थोड़ा सा रहम दिखाएगा
मुझे रुलाने से उन्हें शुकून मिलता है , अब उनका हर पल किसी और की बाहो मे गुजरता है