सच्चा वाला प्यार खूबी से नहीं कमी से होता है
मत दो उनके लिये जान जो हमारे दर्द से अन्जान है
पति के दिल की महारानी बने या ना बने लेकिन हर बेटी पापा के घर की होती है रानी
हम भी चढेंगे एक दिन कामयाबी की वो सीढ़ी की हर जुबान कहेगी हमारी कहानी
उन्हें देख के हर गम भूल जाती हू बिना शब्दों के आँखो से सब कह जाती हू
हस कर हर गम छुपा लेते है , आंसू से नहीं अपनी हसी में हर गम कह देते है
गर्ल फ्रेंड, पत्नी, बहन, बहू सबको चाहिए लेकिन बेटी किसी को नहीं चाहिए
बेवफाई पाके हमे अब आया है होश, हमारी मोहब्बत को कह गए वो बेकार का जोश
जिन्हें माना था अपने दिल का नवाब, वो बेवफाई के रूप मे दे रहे है मेरी मोहब्बत का जवाब
जीन बच्चों को मा - बाप पहनना सिखाते है कमीज , आज वो ही बच्चे बोलते है मा - बाप को नहीं है तमीज
जिन्हें आता है करना अपना करम वो कभी नहीं मांगते ऊपर वाले से रहम
प्यार और समय में एक ही फर्क है समय बीत जाता है और प्यार यादो मे रहकर भी साथ निभाता है
बेवफाई का दाग लगा है मेरे दामन पर , इन्हें धो रही हू आंसुओ के सावन से
आज मेरे इशक का वो लगा रहे है मोल, जिन्हें हमने समझा था अनमोल
हमेशा बोलो मीठे बोल, वाणी से ज्यादा नहीं है कुछ अनमोल
आशिकों को परेशान मत करो, नहीं तो एक और इतिहास लिखा जाएगा।
परम्पराओं को बदलने की नहीं, विडम्बनाओं को खत्म करने की जरूरत है।
ये खोकली डिग्रियाँ क्या तौलेंगी मेरे टैलेंट को।
दास्ताँ दिल की, जुबाँ से होती नहीं है बयाँ।
कुछ तो कहो चुप ना रहो, है छुपाया तुमने तो तुम ही कहो।
मैं चुप रहूं या किसी से कह दूं, ये एहसास तो है नया।