गहराई' एक ऐसा शब्द है जिसे आप पा सको, तो शायद आप अधूरे नहीं रहोंगे।
उस विश्वास की कदर करो जो कोई आप से करता है।
दूरियाँ अपनों के बीच में इतनी मत बढ़ाओ की दरार पड़ जाए।
समझो वो जिन्दगी व्यर्थ गई जो किसी के काम न आई।
क्या हम इस जिंदगी में इतने व्यस्त हैं कि किसी के आँसू तक नहीं पोंछ सकते!!!
खुद संभलो, दूसरों को संभालने के लिए नहीं बने हो तुम, .....ये सुन कर दुःख होता है!, क्या यह समाज इतना स्वार्थी है???
धोखा खा के भी मे बड़ी हू क्यूँकी थोड़ा लेकिन ईमानदारी से लड़ी हू
एग्जाम भी अजीब टेंशन है इतनी टेंशन तो उन्हें भी नहीं होती जिनके होते टेन सन (दस पुत्र) है
मा से प्यारा कोई प्यार नहीं होता जब मेरा दिल रोता है मा का मन भी नहीं सोता
इन मेडिकल स्टोर वालों को कौन से स्कूल में पढ़ाया जाता है, जो ये डॉक्टरों की अजीबोगरीब लिखावट एक नजर में पड़ पाते हैं।
दोस्ती ही एक वो रिश्ता है जिसे कोई और नहीं सिर्फ हम चुनते है कुछ समय के लिए ही क्यूँ ना हो लेकिन यादो की सुंदर किताब लिखते है
अकेले सोने से नहीं लगता अब डर क्यूंकि पास रह के वो बरसाते है तानो का जहर
सिक्कों की खनक से हो गया है इतना प्यार इन रुपयों के आगे सब भूल जाते है अपना यार
जब हमने वफा निभाने में दिखाई सीद्दत तो उन्हें हमारी वफा से ही हो गयी दिक्कत
किसी को मत दो दर्जा रब का , वक्त आने पे असली रंग दिखता है सब का
तुझे अपनी जान से ज्यादा मोहब्बत करते है, हर सुबह रब से पहले तेरी इबादत करते है
अपनी कमी को कभी अपनी आँखो की नमी मत बनने दो
जरूरी नहीं कि एक कोशिश में सब कुछ हो, तसल्ली रखो, कम से कम कुछ तो हुआ पहले से बेहतर।
समय के साथ-साथ एक रस्सी, एक पत्थर को भी काट देती है.......इसी तरह है प्यार !!!
मेरा यार आँखो से करता बात है हर रात ऐसी बनाता जेसी शादी की पहली रात है
जान बुझकर कि गई गलतीको नजरअंदाज ना करें,उसे गुनाह बननेमें वक्त नही लगता|