Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

माॅं का पल्लु पकडके चलनेवालेको माॅं का लाडला कहते है तो बिवी का पल्लु पकडनेवालेको जोरुका गुलाम कहते है|
तुम कहते थे न 'मैं तुम्हारी दुनिया हूँ' फिर भी मुझे छोड़ कर चले गए, क्यूँ??
अगर मैं तुझसे कुछ मांग नहीं रहा हूँ, तो छिनने का अधिकार तुझे किसने दिया !!!
फूल जैसे थे न हम तुम्हारे लिए, शूल कब से बन गए??
जियो लेके अपना ईमान रब भी साथ छोड़ देगा अगर हो गये बैइमान
क्या इतना ही था तेरा विस्वास, जो वक्त की एक हल्की सी जुगलबंदी से टूट गया।
इतने दूर होकर भी अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाते हैं, मैं ये कैसे मान लूँ की वो मुझे हमेशां के लिए छोड़ कर चले गए।
पता नहीं उसका जिस्म है या तिलिस्म हर रोज हम पे जादू चल रहा है
विरासत में जब जिम्मेदारी मिलती है तो हर शाम संघर्ष मे कटती है
भावनाओं में इतना मत उलझो की सही व गलत का फर्क भूलनें लगो।
मत बुझने दो अपनी प्यास क्यूंकि प्यास में ही बसती है कुछ पाने की आश
गिर के आज फिर खड़ी हू अपने असुलो के लिए अपनो से भी लड़ी हू
सिर्फ सुहाग की सैज का नहीं हु फूल मेरे अपने भी है कुछ असूल
हमारा इशक उन्हें लगता है फिजूल, जिनके लिए बदल दिए हमने अपने असूल
आज भले ही हू गुमनाम लेकिन एक दिन आसमान पे लिखा होगा मेरा नाम
करो बेपनाह मोहब्बत लेकिन खेल मत बनने दो अपनी इज्जत
वो मेरी पूछ रहे है तबीयत जिन्होने कभी नहीं दी मुझे एहमियत
जिन्दगी में हर पल लो मजा इसे मत बनाओ कोई सजा
आँखे भी नहीं करती मेरे गम को जाहिर, गम छुपाने मे ये भी हो गयी है माहिर
वह सिर्फ़ तस्वीर नहीं तकदीर है मेरी, जो मेरी आँखों में है छपी।
सबसे मुश्किल था तुझे पटाना, जिस दिन मैंने तुम्हे खिलाया होटल में खाना उसी दिन मर गया बिल देकर मेरा नाना !!