खुद का वजूद मेरा तुमसे मिला, कर दूँ मैं कैसे फिर तुमसे ही दगा !
कहते हैं "जैसे को तैसा", पर क्या गन्दगी को गन्दगी से साफ किया जा सकता है????
जिसे आप प्यार करते हैं जरूरी नहीं कि वो भी आपसे प्यार करें, पर हाँ दोस्तों, वह जानता जरूर है कि आप उसे प्यार करते हैं।
वो मेरी पसन्द थी और उसकी कोई और.....मेरी नहीं थी पर बेवफ़ा भी नहीं है।
वो बेवफा जिन्दगी है मेरी... पर शायद ही वो इस बात को जानती हो!
कठिनाइयों की औकात नहीं कि वो मेरी जिन्दगी में दस्तख़ दें, जब तक की मैं उन्हें कबूल न करूँ।
सच से भागने से सच बदल तो नहीं जाता न, इसलिए सच से समझौता नहीं बल्कि उसे कबूल करो।
सच्ची सफलता वही है जिसमें स्वाधीनता हो।
जब तक जिन्दा है आप का स्वाभिमान, तब तक ही होगा आप का सम्मान।
तुम मुझसे भले ही अलग हो, लेकिन हमारा दिल अभी भी साथ रहता है।
कहते हैं, 'हर ज़ख्म मिट जाता है समय के साथ-साथ,' पर मेरा जख़्म तो नासूर बन गया !
कभी-कभी इंसान गलत करता नहीं, गलत हो जाता है, इसलिए उसे माफ़ करें।
कुछ लोग जिन्दगी में आते हैं अपनेपन का एहसास दिलाते हैं, और चले भी ऐसे जाते हैं जैसे कोई सपना हों..!
चल वहाँ चलें जहाँ जिन्दगी हँसती है मुस्कुराती है....
मौत क्या ढूढेंगी मुझे, मेरा पता ही वहाँ है जहाँ जिन्दगी लापता है.!!!
जन्नत तो कभी देखी नहीं पर शायद तेरे ही जितनी खूबसूरत होगी, जो हर किसी की चाहत बनी है।
इस मजहबी तूफान में हम गैर मजहबी से इशक का करते हैं ऐलान
एक दिन हम भी वो बनेगे शख्सियत जिसकी पूरी दुनिया में होगी एहमियत
तहजीब के कलाम के साथ भेजा है उन्हे प्यार का कलाम
मेरे होसलो के आंगे मेरे कदम कभी नहीं रुकते हैं
आज भी जब अपने टूटे अरमानों को समेटती हू सच में बहुत तड़पती हू