खुद को उस बुलंदी तक ले जाना है कि पर्वत को नजर उठाकर नहीं बल्कि नजर मिला कर दिखाना है।
मुझे इटो का मकान नहीं भावनाओं का घर चाहिए
हौसला चट्टान से भी अधिक मजबूत रखो क्योंकि 'सपने सच होते देर नहीं लगती अगर इरादा सच्चा हो तो' !
सपना सच होते देर नहीं लगती अगर इरादा सच्चा हो तो !
सपने सच होते हैं दोस्तों, बस खुली आंखों से देखने की आदत डाल लो।
कभी-कभी दिल के बजाए दिमाग की भी सुन लिया करो, हां शायद ये खुशी ना दे पर महान जरूर बना देगा।
उसकी आँख की काजल का आज भी मे पागल हू
जब कोई भी रुलाता है मेरे रब तू ही मुझे हसाता है
मेरी मा इंतजार कर रही है इसलिए चाह के भी मेरी मोहब्बत तुम्हें अपनाने से इंकार कर रही है
दुनिया का सच है जो जितना सताता है प्यार भी उसी पे आता है
है प्रभु बनाना मुझे इतना सफल, जिससे कमजोरो की रक्षा करू में बनके प्रबल
जो कभी खेलता था मेरे अंग - अंग से, आज दिखा है उसकी बेवफाई का रंग
हमने भी देखे है ऐसे कितने शरीफ, जो रूह से ज्यादा हमारे जिस्म की करते हैं तारीफ
सफल होने के लिए वक्त के साथ नहीं वक्त से पहले दोडना सीखो
महंगी कमीज पहनने से नहीं आती है तमीज
रिश्तो मे रखो हक लेकिन मत पनपने दो शक
अब लोगो के दिल का हाल जानने के लिए किसी पंडित की नहीं what's app स्टेटस देखने की जरूरत है
किसने कहा जनाब मोहब्बत एक उम्र मे होती है, कर के देखो मोहब्बत तो कब्र मे भी होती है
आँख उनके सपने देखती है उनकी एक अदा देखने के लिए तरसती है
वो कुछ कह के इतना कुछ कर गयी की आज भी उसकी इस कुछ - कुछ मे मुझे कुछ - कुछ होता है
उसकी बेवफाई से हर पल ये दिल टूटता है फिर भी उसके नाम से आज भी कुछ होता है