Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

मा हो या अम्मी बच्चो के दुख से ये रहती है सहमी
देके मुझे ख्वाब सताता है मेरा नवाब
पता नहीं इन रास्तों का अंत वही होगा जहा मेरे यार का जहां होगा
चाहे कितना भी रोक लो खुद को यह चलता ही रहता है, यह वक्त का हिसाब है बदलता ही रहता है.!
पीता वो होता है जो बच्चों के हर गम को पिता है Happy Father's day
Ishq ki ye reet hai, sath rhe ya naa rhe ishq dilo ko hmesha sath rakhta hai.
Kisi pe bharosa karna main bhul chuki hun dost, phir se shikhaoge mujhe? Batao na!!
Tu mila hai rab ki hai dua, kismat hai mujhpe meherbaan
Tere bina na koi gul khile, tere bine na koi bahar ho.
Tujhe pana kabhi thi meri khudgarji par ab hai mera armaan.
गुमनाम रास्ते है पता नहीं अपनो से दूरी किस मंजिल के वास्ते है
ये शब्द नहीं प्यार का पैगाम है बड़ी नजाकत से करते मेरे यार को सलाम है
बड़ी उम्मीदों से भरी होती है मा - बाप की आँख, गलत आदतो से उनकी उम्मीदों को मत करो राख
ये मेरा अपना घाव है शुकून मिलता है इसकी छाव मे
मानती हू मे गलत थी लेकिन करती तो तुमसे आज भी मोहब्बत हू
जब हर रास्ता बंद दिखता है तब चुपके से मेरे भगवान जी मेरे सिर पे हाथ रखते हैं
उन्ही से होती है शिकायत, जिनसे होती है मोहब्बत
कभी - कभी प्यार का नगमा जीवन में दे देता है ना भूलने वाला सदमा
बनावटी दुनिया में नहीं खूद की सच्चाई के साथ जियोगे तभी खुश रहोगे
मोहब्बत दो दिन की चाहत नहीं रब की सच्ची इबादत है
जीस दिन तुमने खुद को समझ लिया कम , उस दिन से ये दुनिया शुरु कर देगी आँखे तुम्हारी करना नम