Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

Kisi or ke dil ka dard tab tak nhi samajh ata jab tak khud ka dil ys dard se na gujra ho.
Unhone hmari hasi ko immaturity smjh lia par hum to maturely uska dia drd dil me chupa rhe the
जहां अपेक्षा सम्बन्ध का आधार होती है, वो सम्बन्ध नहीं सौदा होता है।
अपना दर्द किसी को मत बताना हर कोई जानता है यहा सताना
मुझ में हजार कमी है लेकीन खुशी इस बात की है की मेरी वजह से किसी की आंख मे नही नमी है
वादा करो कि तुम हमेशा दोगी मेरा साथ !
आज तो बोल ही दो जो दिल मे है तुम्हारे.!
आज मैं तुझसे दूर हूं तूं मुझसे अन्जान सही, पर एक दिन तो आएगा जब मुझसे होगी तेरी पहचान भी।
तूं क्या जाने तेरे खातिर कितना है बेताब ये दिल, हकीकत नहीं तो ख़्वाब सही पर मुझसे तू आ के मिल।
मोहब्बत में न रास्ता, न ही मन्जिल का ठिकाना है, फिर भी मोहब्बत तो हो ही जाती है !
मोहब्बत और दर्द बड़े पास-पास होते है।
यहां तक आ चुका हूं तो लौटने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.!
तुम्हें चोट लगे यहां किसी को फर्क ही नहीं पड़ता....
माना कि तू हसीन है पर इतने तो गए-गुजरे हम भी नहीं.....
दुनियां में अगर सबसे बड़ा पैसा होता, तो मन्दिरों में भगवान की नहीं पैसे की मूरत होती.!
कायर वो होते हैं जो मैदान छोड़ कर भाग जाते है, पर हमारा तो ठिकाना ही मैदान है।
झूठी मोहब्बत से बेहतर है तुम मुझसे नफरत ही करो।
थोड़ा सा करो संघर्ष वो राहे अभी भी बाहे फैलाके खड़ी है
जब होते हैं मजबूर हर किसी को कहना पड़ता है हजूर
तेरी प्रेम की बारिश में भीगना है हर रोज तेरी बाहों मे सोना है
हर कदम पे साथ देना मेरे सनम