Bank manager to apni biwi ko Talaq de diya account holder aap ko kaise Pata Chala manager aapke account mein rakam badhti ja rahi hai
रोगी को देखकर डाक्टर बोला दमा लगता है रोगी ने उत्तर दिया जी हां मुझे सास लेने में बड़ी तकलीफ होती है डॉक्टर कोईचिंता नहीं हम उसे रोक देगे
अपनी सोच बदल लो बस माना सम्पूर्ण संसार की सोच बदल गई
प्यार इतना न करो कि पागल हो जाओ
जीवन के शुरआत और अंत के बिच जो भी है वो सब "मिथ्या" है।
जन्म से कोई चोर नहीं होता है हालात चोरी करवाते हैं
जब तेरी याद आती है तो आखों में आंसू आ जाते है
एक लडका मा से बोला कि मुझे भूख लगी है मा ने कहा कि watsapp कर दिया है खाले न
प्यार में हम जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं
जब उसने देखा तो प्यार हो गया और जब छोडा तो जनाजा निकल गया मेरा
इन्सान भी कितना लालची होता है एक गाड़ी हो तो दूसरी लेने की कोशिश करता है दो हो तो तीसरी की
जब तू मुझे देखती है मेरा दिल धड़कता है
इन्सान की सोच को बदला जा सकता है लेकिन इन्सान के दिमाग को नहीं
हम और तुम आज मिलके खुष तो बहुत है लेकिन न जाने आपकी अगली मुलाकात कब होगी|
हम और तुम आज मिलके खुष तो बहुत है लेकिन न जाने आपकी अगली मुलाकात कब होगी|
आपकी खुबसुरती,आपकी अदा,आपकी सादगी,आपका नुर देखतेही मजा आ गया|
हारनेका दुख हमें जिना सिखाता है और जितनेका सुख हमें खुशियाॅं दिलाता है|
छुपाकर रखा है किताब में वही 'ग़ुलाब' जिसे तुमने चूमा था। अब तक तुम्हारे होंटों के निशां उसपर मौजूद हैं।
अपने तन को नहीं 'जुबां' को सवांरिये, कोयल काली जरूर है पर बोल मीठे बोलती है।
Ha suno mujhe pasand hai, tumhara yun muskurana mujhe dekh kar....
Kuch to kahna tha tumse par jane do shayad tum nhi smajhoge.....agar bin kahe hi samjh jao to jyda acha ha...kya jaruri hai baat bolna?