दिल टूट गया मेरा जीऊ तो कैसे जीऊ जहर तेरी जुदाई का पीऊ तो कैसे पिऊ
यह दिल तुझ को आज तक नहीं भुला है क्या कभी मेरा प्यार तुझको भी याद आया है
Aashiqui ने हमको क्या क्या दिन दिखाए हैं अपने पराए घर और शहर छोड़ आए हैं
मैं तेरे प्यार में रुसवा हो गया गली-गली प्यार का चर्चा हो गया मेरी गरीबी दुश्मन बन गई जो मेरा यार मुझसे जुदा हो गया
आईने में भी तु दिखता है जिस्म में नहीं तु रूह में बसता है Love you?
जिन्दगी ख्वाहिशो का बोझ है एक ना एक पनपती हर रोज है
मनुष्य प्राणि तो है ही लेकिन उसे पशु बननेमेंं ज्यादा वक्त नही लगता|अपने आपपर काबु पाना बहोत जरुरी है|
कहते हैं समंदर बड़ा गहरा है तेरी आँखों से गहरा तो नहीं ..... देख कर ही डूब जाते हैं ।
मेरी चाहत का नगमा बदनाम हुआ तेरा बदन हाथ गैर के नाम हुआ वह चेहरा जो मेरी रातों का चांद था वह बदन हाय गैर का जाम हुआ
आंखों में सूरत रहती है तेरी दिल में तेरा ख्याल रहता है मेरे महबूब हर घड़ी मुझको तेरी वफाओं का सवाल रहता है
दिल के हाथों बर्बाद हो गए हम दिल साद मेरा नाशाद हो गए हम कोई कैसे यकीन करेगा मेरे प्यार का तबाह आप तो हुए मगर आजाद हो गए हम
आओ शाम है जाम टकराया जाए दिल मेरे यार का किसी तरह बहलाया जाये
सच कहूं में आज भी इस सोच में हूँ मैं तुम्हें जीत तो सकता था पर हारा क्यूँ
कुरबान हो जाव उस दर्द पर जिसका इलाज सिर्फ तुम हो
मेरी तकमील में शामिल है तेरा हिस्सा अगर तु न मिलता में अधूरा रहता
हाल यह है कि तेरी याद में गम हूँ सबको मेरी पडी है और मुझे तेरी
Gujarte ho tum meri ankhon se aise jaise bichre ho jane kab ke. Ek sukun sa aata h tumhe dekh kar jane kyu...Jane kyu......
Main aksar khud se baaten krti hu....Jane kya jadu kiya h tune jo ab khud me bhi tujhko hi pati hu.
Jindagi na jaane kis mod pe chalti rahi.. hum bas haste, rote, muskurate, chal base ...
Ho sake to hume maaf kar denaa.. Hum tumhe chahte bohut hain ... par hamesha bol nahi paate
सच्चाईकी जुबाॅं कडवी होती है, और बुराईकी जुबाॅं लंबी होती है|