प्यारसे बुनो तो हर रिश्ता एक उबदार स्वेटरकी तरह काम आ सकता है|
लग गया आँखों पर पर्दा, इश्क का नशा चढ़ गया मुझे,, था चाँद पहले सबसे खुबसूरत, अब तेरा चेहरा लगाने लगा मुझे..
किसी के लिए एक पल मे आसान है मरना लेकिन किसी के लिए हर पल मर के मुश्किल है जीना
उसने फोन पे कहा अपनी जान को भूल जाना मैंने कहा खूद को मेरी जान कहने वाला तु है कोन अन्जान इसे attitude बोलते है ?
वो सूरत से लगता भोला - भाला है पर मेरे भाई को आज भी मानता अपना साला है
मेरी खुशी पे आज भी है उसका ही पेहरा उसी दर पे खड़ी हू जाने कब वो आयेगा पहन के शेहरा
दिलमें लगी आगको फायर ब्रिगेड नही बुझा सकती और मनमें उमडे हुए सैलाबको दुनिया नही शांत कर सकती|ईसकेलिये तो वक्त ही काफी है|
किसी भी लडकीको देखनेसे दिलमें कुछ कुछ होता है यह प्यारके लक्षण नही तो मानसिक विकृतीके लक्षण है|
चोरी चाहे कितनी भी संगिन हो माफ हो सकती है,लेकिन विश्वासघात करनेवाले व्यक्तिको माफी नही देनी चाहिये|
कुछ बनना है तो जुगनु बनो , अंधेरेमें किसी भटके हुए राहीको राह दिखानेमें तो काम आवोगे|
मनुष्यको अपनी पात्रतासे कम और नसिबसे ज्यादा कभी नही मिलता|
तुम्हारी नजरमें हमसे अगर खता हो गई है तो हमे बक्ष देना भी तुम्हारेही हाथोमें है|
उष:कालके समयकी लालीमा तुम्हारे चेहरेपर क्या देखे,मेरे तो होशही उड गये|
प्यार तो एक सजा है फिर भी इसमें क्यों इतना मजा
फ्लाइंग किस कर के गर्मी को कूल बना दिया है कभी सैया तो कभी भैया कहने का अजीब रूल बना दिया है
पीहर वो होता है जो हर पीर को हर लेता है एक ये ही वो तो घर है जहा हर अरमान पूरा होता है
हर मजहब का दूसरा नाम है मोहब्बत ये है सबसे खूबसूरत खुदा की इबादत
नहीं हूँगी मे सेट दोस्तो से मत लगाना बेट ट्राय कर के देखना मे हू जंगली कैट
मे सोचता था जिन खूबसूरत जुल्फों में मेरी पॉकेट मनी का कजरा सजता है अब पता पड़ा उन जुल्फों में हर रोज कलर डाई लगता है
जलाके मेरी गाड़ी का तेल ब्रेक अप का वो मुझे कर गयी ईमेल
पहले प्यार से देख के दिल गार्डन - गार्डन कर जाती है बाद मे हैप्पी ब्रदर्स डे बोलके रुला जाती है