Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

उनकी बाहो मे मोम बनके पीगल जाते है , उन्हें कैसे करे इंकार लब हमारे अपने आप ही सील जाते है
जिन्होने रुलाया आज उन्हे शुक्रिया कहने का मन कर रहा है उनसे भी हसीन आज कोई मेरे दिल में रह रहा है
सबसे प्यारा है उनके प्यारे से प्यार का तर्ज , कैसे चुकाएंगे तुम्हारी इस बेशुमार मोहब्बत का कर्ज
हर पल करते है हमसे वो अपने प्यार की अर्ज, कैसे बताए उन्हे हम निभा रहे है अपना फर्ज
ये शब्द तब निकलते है जब टूटे दिल से निकलती है आह और दुनिया इन्हें सुन के बोलती है वाह
मेहनत मेरी है किस्मत तुम्हारी है आज आसमान को छू रही हू शायद असर छोड़ रही ये मोहब्बत तुम्हारी है
हर पल करो संघर्ष एक ना एक दिन जरूर मिलेगा हर्ष
हर पल खूद को साबित करना अच्छा लगता है मेरा कर्‍म ही तो है जो मुझे सच्चा लगता है
मुझे मेरी चाहत की पूछ रहा है वो हद , जिसे हमने चाहा था, बेहद
आप से ज्यादा कोई नहीं है जालिम, दिल तोड़ने की कहा से सीखी है तालिम
सिर्फ कर्म से ही नहीं,अच्छी संगत भी हमें शुध्द बनाती है।
मेरी माँ का आशीष ही मेरी मंजिल की सफलता है।
Tumne aaj samjha ke main koyi kaam ka nehi! Jagwale toh kab se jante hain!
उन्होनें कबूल किया मेरा प्यार भरा कलाम , दिल से निकला उनके लिए प्यार भरा सलाम
Tere bina bhi saayad ham jee lenge, lekin kya vo JINDAGI hogi !!!!
मोम के धागे सा जल रहा था तुम्हारे साथ, इतनी जल्दी पिघल जाओगी पता नहीं था।
चंद शब्द लेकर 'मोहब्बत' को परिभाषित करने चले, पता चला ये शब्दों में सिमटती ही नहीं।
प्यार की परिभाषा ढूढ़ने की आशा थी मेरी, जब 'जाना' बयाँ ही न कर सके।
आपका जीवन आपके आत्मविश्वास पर निर्भर करता है........ जितना दृढ़ आपका आत्मविश्वास होगा उतने दृढ़ आप होंगे।
जीवन में दूसरों के साथ वह व्यवहार न करें जो आप खुद भी पसन्द नहीं करते।
हर कहानीका आरंभ और अंत होता है,लेकिन लालचकी तो कोई परिसिमा ही नही |