हर लम्हे की एक पहचान होती है, कुछ खट्टी तो कुछ मीठी,..........पर याद तो याद होती है।
Kabhi kabhi to shak hota hai tum par, Kuch to rishwat di hai tumne, Warna mera dil yun tumhari baaten na sunta.
Kuch to anjan sa rista ban gya hai tumse, Na chahte hue bhi jane kyu, Tum ache lagte ho.
तेरे प्यार का एहसास मेरे लिए था इतना खास की..................!
मेरे दिल की गलियों में निधडक घूमती हो , खोने का डर नहीं लगता???
सच तो ये है कि तुझे कभी मेरी परवाह ही नहीं थी।
तेरे जाने पर भी मैं टूटा नहीं होता ..........अगर तेरा किया हुआ हर वादा झूठा नहीं होता।
मुझे मेरे मरने से डर नहीं लगता मैं तो तुझमें जीना चाहता हूँ।
ये तेरी आँखे नहीं पूरी की पूरी मधुशाला है।
तू सायद मेरे लिए बनी ही नहीं......नहीं तो मुझे भूलना तेरे लिए आसान नहीं होता।
मरना कबुल है मुझे........अगर अदाओं से मारो तो!!!!
मैं तुझसे दूर जरूर हूँ लेकिन जूदा नहीं, मजबूर हूँ पर टूटा नहीं, इंतजार करना मेरा ताकि ख़ुदा भी मजबूर हो हमें मिलाने को।
तुझसे वफादार तो मेरी तनहाइयाँ ही हैं, अकेला होने पर साथ देने चली आती हैं।
आंसुओ से भरी हर रात लगती है, और उनकी मोहब्बत जैसे कल की ही बात लगती है
वो कहते थे तुम्हारी आंख से निकला ये आंसू नहीं मोती है , अब शायद इसलिए वो रोकते नहीं जब ये मेरी आँखे बहती है
एक मा ही तो होती है जो बिन शब्दों हमारा दर्द समझती है , हमारे हिस्से के आँसू वो अपनी आंख से रोती है
जमीन साथ में लेके चलना अगर आसमान में उड़ना है तो , अपनो की दुआ साथ मे रखना अगर आगे बडना है तो
तू सपने देख तो सही , तेरी हर 'khvaes' को पूरा करना ही 'maksad' होगा मेरा।
जाम लबो को छूले तो लबो पे आ जाता है उनका नाम , वो करे ना करे ये जाम करता है वफाई का काम
शुक्रिया जो तुमने मुझे इतना समझा काबिल , आपके अपनो में किया मुझे शामिल
ये आशिक बड़ी - बड़ी बाते करते है चाहत के समन्दर की , मेरे पापा के आते ही इनकी शक्ल हो जाती है बंदर सी