Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

बेइंतिहा मोहब्बत है उनसे लेकिन लेकिन कैसे दे बता , वो आज भी अपने शब्दों से हमे रहे है सता
तुझसे जब लड़ी मेरी आँखें, आँखे खिल गयी,, तेरे दीदार में थी ऐसी नमी की मेरी प्यास बुझ गयी।
तेरे ओठो से जो लगे रोज मैं वो बन जाऊं पानी और यूँहीं चलती रहे तेरी मेरी कहानी।
तूँ बेवफा है ये मैं कैसे मान लूँ , जो रोज मेरे सपनों में आ के अपनी वफाई साबित कर जाती है।
इस प्यार ने दोस्तों मुझे मुजरिम बना दिया, गये उसके छत पर इजहार करने प्यार का और उसने चोर समझ के अपने बाप को बुला दिया।
Tumhara dil hai ya patthar mujhe nahin pata pr mera dil bada maasum hai jo tera har julm sahata gaya.
Tum vo nahi jise maine kabhi pyaar kiya,tumhara dil to mere maasum dil ka dusman ban gaya.
उन आँसुओं की कदर करो जो आप के लिए निकलते हों।
खुशियाँ तकदीर में होंगी तो मजा आ जाये, तस्वीरों में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।
लाइफ में अगर किसी से हेल्प मांगो तो सोच लो की मुसीबत दो पल की होती है जबकि एहसान जिन्दगी भर का।
अगर इस 'जहाँ' में आकर प्यार ना करते तो कभी न देख पाते इस दुनियाँ की 'जन्नत' सी खूबसूरती को।
इस 'कलरफुल' दुनियाँ में क्या 'ब्लैक&वाइट' सोचना यारों ...... सकारात्मक सोचो।
Sms मे कहा वो मजा जो मिलता था खत में , उन खत के शब्दों में थी मेरे यार की चाहत
लाइफ में चलो गे, गिरो गे, उठो गे नहीं तो कुचले जाओगे।
टूट गया मैं कलियों के खिल जानें से, वो जख़्म नये हो गये जो कभी पुराने थे।
मत हो तु मुझसे खफा , मजबूर हू लेकिन नहीं हु बेवफा
काले और गोरे के पैमाने में लड़की को तोलते है बहूं नहीं ये घर की सजावट के सामान को ढूंढते है
टूटती उम्मीद के साथ दिल टूट जाते है , खुशी के अरमान भी दिल के किसी कोने में सो जाते है
आज खामोश है उनकी ये जुबान, लेकिन आँखे उनकी दे रही है चाहत का फरमान
शुक्रिया जो उन्होंने हम पे की ये मेहरबानी , सलाम हमे कहा किसी और की जुबानी
रब से पहले यार दिखता है प्यार में ही दिल रब का नाम सीखता है