तुम भेज देना अपने इशक का फरमान, पोहच जाएंगे तुम तक चाहे जितने भी आए तूफान
कसम को बना दिया है भ्रम जिस से ना चाहते हुए भी हम गए है सहम
अपना लेना अगर तेरे काबिल हू, मे तेरे प्यार में बहता साहिल हू
आज भी दिल तुझे याद करता है तेरी खुशी की फरियाद करता है
मनुष्य अलार्म से नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारियों से जागता है।
कुदरत ने उसे तराशा है.... मेरे लिए।
सोचो, लोग बदल जाते हैं लेकिन प्यार नहीं, यह जीवन का दूसरा सत्य है।
कहाँ खो जाती हैं समय के साथ-साथ बचपन की वो यादें।
....तो अब प्यासे रह गए मेरे नैना, ना नींद रही ना है चैना।
अंधेरे की यह सड़क, उस सुनहरी सुबह तक जाती तो है, जहाँ सिर्फ़ अपनी दुनियाँ है।
घड़ा सिर पर रख कर बड़ी दूर से आती थी, मेरा दिल मचलता रहता और वो मटक-मटक के जाती थी।
क्या दिल बना है....... तोड़ने के लिए ???
जो समझ न सकी मेरे जज्बातों को, वह मुझे पहचाने गी क्या, जो दे न सकी मुझे अपना आज, वो कल मेरा साथ निभाएगी क्या।
माना तुमनें मेरा साथ छोड़ा, मेरी जिन्दगी से अपना रास्ता मोड़ा, पर तेरी यादों में अभी भी वो बात है, तूँ मुझसे दूर कहाँ हमेशां से मेरे पास है।
छिन गयी है मेरी मोहब्बत दोस्तों, मुझे ख़ुद पर यकीं आज होता नहीं, जी रहा हूँ या कब का मर चुका हूँ मैं, कोई मेरे लिए तो है रोता नहीं।
जी रहा हूँ तो जी लेने दो मुझको मरने की है घड़ी अभी आयी नहीं,धोखा अपनों से मुझको मिला है जरूर, छोड़ दूँ साँश मैं ये जरूरी नहीं।
कोई बता दे उसे और जता दे जरा, प्यार से बढ़कर कोई सौगात ही नहीं, हो जाए वो मेरी मुझ पर कर ले यकीन अलग कर दे जमाना,ये जमाने की औकात ही नहीं।
आज भी तुम्हारा इंतजार कर रहे है समझ जाओ हम लबो से नहीं आँखो से इकरार कर रहे है
अब तन्हा हमे है रहना, अकेले हर गम को है सहना
ये हवा भी दिल मे आग लगा रही है तुम्हारा प्यार मुझ तक पोहचा रही है
तेरी जुल्फों मे मुझे उलज जाने दे , तेरी बाहो मे मेरी जिन्दगी को सुलज जाने दे