Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

दर्द को मजे से जीके मे आज भी देती हू उन्हें सजा
मे सागर की टूटी हुई वो लहर हू जो अपने गम छुपाने में माहिर है
हम तो दुख मे खुश है सूख के लिए फुर्सत कीसे है जीके देखो दुख को सुख से भी खूबसूरत है
इशक जब चढता परवान है तो झुकता आसमान है
सोचो के तो जिन्दगी लगेगी पहेली मझे मे जीओगे तो जिन्दगी लगेगी सहेली
तेरा प्यार भी पहेली है, जरूरत के वक्त ही बनाता मेरी धड़कन को अपनी सहेली है
में तेरे अतीत की हकीकत हू , तेरे खुद के साये मे भी दिखेगी मेरी सूरत
प्रेम और क्रोध एक साथ एक इन्सान में नहीं रह सकते।
संभालो जरा ! ,इस चाँद से मुखड़े पर दाग ना लगे।
दिखावा इतना ना करो कि खुद की पहचान छूट जाए।
खुद की कमियों पर पर्दा डाल कर दूसरों को समझाओगे क्या, खोजोगे जब स्वयं में अपना अस्तित्व तो कभी खोज पाओगे क्या?
जिंदगी में वह मोड़ आता है- जब इंसान किसी से बिछड़ता और किसी का साथ पाता है।
यह मोहब्बत का दस्तूर है, हर आशिक यहीं मजबूर है।
इस तमन्ना को हम कहेंगे क्या, तेरे शान्त दिल में हम शोर बनकर रहेंगे क्या !
एक हसीन सुबह हो तुम मेरी, नहीं चाहूँगा कि कभी शाम में तब्दील हो।
इतनी भी खास नहीं है तूँ मेरे लिए, कि तेरे पीछे भँवरे की तरह घूमूँ।
मैं तब तक तुम्हारा था जब तक तुम किसी और की नहीं थी, पर शायद तुम्हें मेरी परवाह ही न थी।
मुझे रुलाने का हक किसी और को कब से मिलने लगा !
एक तू ही है जो मुझमे धड़कती है तेरी तलाश मे ही ये निगाहे भटकती है
आज मैं LUTTNE के मूड में हूँ LUT ले मुझे।
आज भी जिन्दा है वो उम्मीद का 'दिया', जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए जलता था।