तेरी अदाएं ही है मेरी जिन्दगी इन्हें छोड़ना नहीं, इन अदाओं से ही मैं मारा गया हुआ कोई गुनाह तो नहीं।
अनजानें में गुनाह कैसे करते हैं, प्यार करके देख लो।
मोहब्बत का है क्या पैगाम देखेगी, दगा करके मुझसे तूँ अपना अन्जाम देखेगी।
क्या कोई इतना गलत हो सकता है! कि उसे माफ न किया जा सके।
आ बैठ इतने पास की मैं तुझे जी भर के देख लूँ, पता नहीं फिर मौका मिले न मिले।
मुझे तूँ मार तो नहीं सकती, तो अपने दिल से ही पूछ उसकी रज़ा क्या है!
जब दिल टूट ही गया तो अब अरदास क्या रखना।
यदि जीवन में कुछ बदलना है तो अपने विस्वास को बदलो, चीजें अपने-आप बदल जाएंगी।
मांगने से क्या मिलता है इस दुनियाँ में, यहाँ तो पाना पड़ता है।
एक पल के लिए खुद को भूल जाओ, उस बच्चे की तरह जो किसी की परवाह किये बिना मस्ती में झूम रहा है।
सच्चा प्यार वही कर सकता है जिसे प्यार और आकर्षण के बीच फर्क पता हो।
अगर कुछ अच्छा है आप के लिए तो उसे करो, चाहे दुःख हो या सुख।
तेरी तारीफ करना मुमकीन नहीं, क्योंकि वह शब्द ही नहीं बने जो तेरी तारीफ में बोले जायें।
खुद का जीवन किसी और कि संपत्ति नहीं जो इसे इतना संजोते हो,.....तो आओ और जियो।
हम बड़े कहाँ होते हैं, ध्यान से सोचो, हर दिन के साथ छोटे होते जा रहे हैं।
लाइफ का समय सीमित है, पर जितना भी है हमारे लिए पर्याप्त है और हमारे निर्णय पर निर्भर है एक खुशहाल जीवन।
पूरी लाइफ बदल सकता है, एक फैसला, इसलिये बड़े सोच कर लो ये फैसले, पर जो भी लो बस आप खुस रहो।
आज वो दिखा रहा है हमे शराफत जिन्हें हर नये चेहरे से हो जाती है मोहब्बत
जिनके लिए की थी हमने अपनो से बगावत, आज उनसे ही करनी पड़ रही है हमे शिकायत
उन्ही का है मेरे प्यार पे पहरा, ना जाने कब वो पहन के आएंगे शहरा
मे कर भी देती तुम्हें माफ लेकिन क्या इससे होगा मेरे दामन से तुम्हारी बेवफाई का दाग साफ