Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

रहो मेरे संग ऐसे जैसे जनम-जनम के हों हम साथी, तुम बन जाओ दीया मेरे पिया मैं बन जाऊँ जलती बाती।
हमे भीड़ का हिस्सा नहीं बनना, अपनी हकीकत के साथ ही जीना है
उन्हें मुझ में अपना प्यार दिखता है लेकिन मेरी आँखो मे आज भी मेरा अतीत बसता है
मेरी मोहब्बत का वजूद पूछ रहा है उनके प्यार में जान देने के बावजूद पूछ रहा है
एक उनका प्यार ही तो है जो मुझे हसाता है वरना ये जमाना तो हमेशा रुलाता है
सब पूछते है तू इतना हसती कैसे है मैंने कहा अपना दर्द शब्दों में उतार देती हू
किसी गैर की याद में हम मीट जाते है उन गैरो के लिए हमे हसाने वाले अपने भी छूट जाते है
कभी हम भी दर्द में जिंदा लाश बन गए थे हमे रुलाने वाले हमारे लिए इतने खास बन गए थे
हर पल एक शब्द निकलता है शिकवे इतने है की शब्द में दर्द निकलता है
अजीब है ना अपना रुला रहा है और पराया हर पल हसा रहा है
काश तुझे दिल से निकाल सकती, तुझे भी वो खून के आंसू रुला सकती
मुझे कर दो माफ, अपने शिकवो को कर दो दिल से साफ
जब कोई भी करीब आता है तुम्हारी याद आती है मेरी आंखो को आंसू से भर जाती है
पता नहीं क्या सही और गलत है बस तुमसे मोहब्बत है
सहमी सी थी वो छिपी सी, जैसे चाँद हो बादलों में छिपा।
लबों को लबों से मिलनें दो, मेरे टूटे दिल को सिलने दो, था उजड़ा हुआ मेरा गुलशन अब फिर से इसे खिलनें दो।
जो अरमान है दिल में बाकी उन्हें भी तोड़ दे, ऐ जिन्दगी चल मेरा रास्ता छोड़ दे।
आज भी हमारे लिए लगती आशिको की कतार है लेकिन ये दिल तो तेरे लिए ही होता तार - तार है
Payse ke gulamon ko pyar se kharida nahi ja sakta mere dost!
Ijjat ki roti kamana shikho, ijjat ko becho nahi..
कुछ किये बिना जयजयकार नही होती और लडनेवालोंकी कभी हार नही होती|