Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

Mujhe apni sanson me yun basa le jaise foolon se khushbu, or fir kabhi juda na ho.
रिश्ते होते है बहुत अनमोल, रुपयों से मत लगाओ इनका मोल
मुद्दा था तकरार का और रोमांस पर चले गए।
दुबरां मेरा साथ पाने की एक वजह तो बात दो, वैसे तुमने कोई कसर छोड़ी ही कहाँ थी।
आप मेरे दुःखी होनें का कारण कभी न थे, ये दुःख ही मेरी नियति है।
यहा हर रोज मेरी मोहब्बत के दाम लगते है ना जाने कितने इल्जाम मेरी मोहब्बत के नाम लगते है
यह सर्द हवाएँ साँसों का सोर, मेरे दिल पर रहा न अब मेरा ज़ोर.....ये पागल मन भागे बस तेरी ओर।
ताकत, नजाकत और चालाकी एक इंसान को बेस्ट इंसान बनाती है।
लहरों की तरह बहना चाहता हूँ रोको मत मुझे, आजाद परिंदे की तरह उड़ना चाहता हूँ 'पर' खोल दो मेंरे।
गुलाम नहीं मैं समय का, परिंदा आजाद हूँ।
इस जहाँ की अगर मुझे जरूरत नहीं, तो जहाँ को शिकायत है क्या मुझसे ???
टूटा नहीं हूँ मैं इतना कि उठ न सकूँ फिर, सिखाया जिन्दगी नें वह सबब कि टूट न सकूँ फिर।
खुशियों की बारिश हो भींगे सब का दामन, ऐ ख़ुदा तूँ मुझको वहाँ ले चल जहाँ बरसे रिमझिम सावन।
Doston ko dushmani nibhate huye dekha hay kayi bar, kash ayse koyi dushman bhi kabhi dosti nibhata!
तूँ मुझसे नफरत क्या करेगी, मोहब्बत ही कब किया था तुनें ?
Jo maza badla lene me hay, wo muaf karne me kahan!!
देख के मेरी सुनी मांग हर कोई लगा रहा है मेरे दामन पे दाग
जिन्दगी उसके साथ बितओ जिसे तुम प्यार से ज्यादा इज्जत करो
तेरा दीवाना हू लेकिन मेरा मकसद तुझे नहीं तेरा प्यार पाना है
तु प्यार का कलाम है ये धड़कन हर पल करती तूजे सलाम है
तेरे साये से भी नफरत है तू मेरे लिए रब की भेजी कयामत है