जब भी मेरी याद तुझे अकेले में आएगी, दिल तड़पेगा तेरा और आँखें भर जायेंगी।
मेरे दिल का दर्द अगर दिलवाले समझें तो सायद समझ में आजाये।
हालात नें मुझे मजबूर किया है, वरना शेरों की तरह हम भी जिया करते थे।
तनहा मैं भी हूँ और सायद आप भी, तो क्यूँ न इन तनहाइयों में हम एक दूसरे के साथी बनें।
आ जाना मिलने मुझे, लाखो की भीड़ में भी पहचान लूंगी तुझे
Ek bar ha bol de meri rani teri aankh me nahi aane dunga pani
Aashiki nibhane wala chahie jindagibhar satane wala chahie
प्यार मे इजहार और इकरार करना भी जरूरी है
ए रब तेरा करम चाहिए आंसुओ के बीच तेरा रहम चाहिए
तु मेरा आज है मेरे हसी का राज है
मुझे गुड़िया बोलते हो लेकिन मुझे भी दर्द होता है
क्या वो होता है परिवार जो बीती गलती का एहसास दिलाता है बार - बार
तु क्यूँ है खफा मे नही बेवफा
हर रोज मंदिर में करती हु तेरी पूजा तूज से बड़ के कोई नहीं है दुजा
जिन्दगी बहुत कुछ सिखाती है कभी हसाती तो कभी रुलाती है
सबको लगता है अपने प्यार में दम, बेवफाई मिलते ही हो जाते है सहम
शबनम नहीं शबाब हू, मत खेल मुझसे फूल नहीं सेलाब हू
हर कोई सुनाता है लेकिन कोई मेरी खता नहीं बताता है
जब आता है उनका ख्याल तब हर लम्हा बचाता है बवाल
अब मेरी बातो पर इतना मत कर घोर, वरना तेरी बेवफाई मचाएगी शोर
मैं आप लोगों को भुला नहीं हूँ दोस्तों, बस थोड़ा व्यस्त हूँ।