आज कल बॉय फ्रेंड और गर्ल फ्रेंड को सब बेटा बिट्टू और बेबी ऐसे कहते है जैसे बच्चा गोद लिया हो
मानती हू किया है मैंने बेवफाई का गुनाह लेकीन अब ऐसे मत छोड़ मुझे तन्हा
काम वो करो जो आपको पसंद हो तब काम मजा बन जाएगा
केसी भी हो मा की हालत लेकिन हमेशा कहेगी मेरा बेटा रहे सलामत
वो हो गई आज राजी और मे जीत गया प्यार की बाजी
तूँ पता नहीं कौन से कारण से मजबूर है, मुझे छोड़नें के लिए
मैं ईश्वर से मांग कर उनको परेशान क्यूँ करूँ, जब मुझमें कुछ भी पानें की काबिलियत है!
अगर आप स्वयं का सामना नहीं कर सकते, स्वयं को परिभाषित नहीं कर सकते, तो यह आपके साथ एक बड़ी समस्या है जो आप को आपकी सफलता से विमुख कर देगी।
समस्या दो ही होती है- भूत की या भविष्य की, पर कहीं ना कहीं हम अपना वर्तमान बर्बाद कर देते हैं इन दोनों के चक्कर में।
सच का बसेरा उजड़ गया, अब तो झूठ का ही पहरा है। इंसान तो महेज़ देखने को है, सर पर इनके काला सेहरा है।।
नींद से जागा हूँ सुनहरी सुबह की तलाश में, पर यहाँ तो काले बादलों का पहरा है !
अभी तो पर खुले हैं मेरे, उड़ान अभी बाकी है.....
जिन्दगी की मार तो पड़ेगी, देखना बस इतना है- हम सहन कितना कर सकते हैं।
मैं अपना दिल तेरे नाम करूँ, अगर तूँ ये वादा कर, मुझसे ज्यादा ख्याल रखेगी तूँ मेरे इस नाज़ुक से दिल का।
अपने मतलब के लिए हर रिश्ता करता है यहा करतब
तु चाहे कितनी भी कर ले हया लेकिन तेरी आँखे करती है इकरार को बया
उनकी बाहो मे ये पलके जुक जाती है और हया छुट जाती है
मे भले ही अजीब हू लेकिन मेरे खानदान की तहजीब हू
राधा से किशन का इशक जायज है तो फिर कैसे मेरी मोहब्बत नाजायज है
तु है मेरी मोहब्बत तुझ से ही शुरू होती है मेरी इबादत
मत दुखी करो खूद को क्यूंकि खुद में ही खुदा बसता है