प्यार में शब्दों की जरूरत नहीं, भावनाओं की जरूरत है।
अगर एक सही व्यक्ति उपदेश दे तो उपदेश का महत्व बढ़ जाता है।
डर को भगाने का बस एक ही साधन है, डर का सामना करो।
तूँ मुझे क्या सिखायेगी पगली तेरे हेडमास्टर ट्यूशन लेनें आते है मुझसे।
एक चींटी को देखा तो समझ आया, क्षमताएँ अलग हो सकती हैं पर उत्साह नहीं।
समझ में भेद हो सकता है पर ज्ञान में भेद नहीं होता।
दुःख में सुख के दिनों की अनुभूति करो, दर्द थोड़े कम होजाएँगे।
ये दुःख सबके दरवाजे पर दस्तक देता है, न आप इससे भाग सकते हैं और न ही इसे भगा सकते है।
रंगे रज़ा मोहब्बत रंगीन ये समाँ है, रंगीनियों में लिपटा प्यार का जहाँ है।
संघर्ष से जीवन निखरता है, व्यक्ति और उसका दृष्टिकोण बदलता है!!
घोर से देखो बेटी फूटी तकदीर नहीं मुस्कुराती तस्वीर है
खुद को है मुश्किल बचाना, कातिल हसीनाओं का है ये जमाना !
इश्क़ है रोग पुराना, यहाँ खुद को है खुद से बचाना।
जिन्दगी से समझौता मैं हर बार क्यूँ करूँ दो पल की तो जिन्दगी है, मर-मर के क्यूँ जिऊँ!!
ये तो अच्छा है कि दिल टूट जाता है, साला ब्लास्ट होता तो बेवफ़ाएँ मोस्ट क्रिमिनल होती।
ये बेवफाई का शहर है एक ना एक दिल टूटता यहा हर पहर है
नफ़रत और मोहब्बत नदी के दो किनारे हैं, जो समंदर में जाकर ख़त्म तो हो जाते हैं पर मिलते नहीं।
प्यार उस 'भरोसे' का नाम है, जो निःस्वार्थ भाव से किया जाता है।
प्यार वज़ह देख के कहाँ होता है, ये तो बस हो जाता है।
प्रेम उस मरहम का नाम है, जो बड़े से बड़े जख्म को भी भर देता है।
प्यार करने का तरीका तो नहीं मालूम, पर हाँ तुझे खुश रखूंगा बस इतना पता है मुझे।