चाहे रहीम हो या राम सब से पहले लो उस पवित्र शक्ति का नाम
बसना है तेरे जहन मे नही चाहिए तेरा बदन
जब भी देखती हू नभ तेरा चेहरा दिखता है मेरे रब
पाना हो मकसद तो करना सीखो जिद
आँखे है नम लेकिन मोहब्बत नहीं होगी कम
चाहे गम पड़े सहना पर तेरे साथ है रहना
हो जाएंगे तेरे प्यार में फना तूज से प्यारा नहीं कोई मेरा गहना
आज भले ही है तानो का शोर लेकिन एक दिन आएगा बधाई का दोर
शर्तो पे जीना क्या होता है अब सीखा है अपने और अपनो जैसो मे फर्क अब दिखा है
हमे नहीं था सही - गलत का भान, माफ कर दो हमे हम पकड़ते हैं अपने कान
संघर्ष मे किसी का साथ नहीं मिलता है और सफलता मे हर कोई हाथ बढाता है
आज भी यादो मे वो सताता है आज भी अपनी एहमियत बताता है
तुम्हारा एहसान नहीं चाहिए तुम्हारा हर रोज नया फरमान नहीं चाहिए
जो मेरे जख्मों पे छिड़कते हैं नमक उन्हे एक दिन मेरा अच्छा वक्त सिखाएगा सबक
अपने ख्वाबों को जीना क्यूँ गलत है मेरी तो हर अदा खूद से करती मोहब्बत है
ये बन गया मेरा करम है सबसे पहले याद आता मेरा सनम है
जो लड़की भोली - भाली दिखती है वो ही लड़की दिल तोड़ती है
समझ के हमे सामान, सुना दिया हमारा प्यार किसी और को देना का फरमान
हमे बोला उन्होंने हादसा और बनाया मेरी मोहब्बत का तमाशा
आज मिली है उन्हें फुर्सत, जब पड़ी है उन्हें हमारी जरूरत
हसी का पहनते है चश्मा जब मिलता है सदमा