Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

मेरे प्यार का रंग लाल नहीं हरा है तेरी हर वफा की कसौटी पर खरा है
आज भी हर शाम वो पिलाती है मोहब्बत का जाम
ठंडी हवा ये चांदनी सुहानी, तू न आई तो अकेले कैसे बितानी ?
आज यहा लोग जोड़ते हैं नाता देख के बैंक मे खाता
जब तेरे लिए सजती हू दुनिया बोलती है और भी खूबसूरत दिखती हू
आखिरी मोका है कुछ कर के दिखाना अब नहीं चलेगा कोई बहाना
जब तेरे नाम का सिन्दूर मेरी मांग में सजता है तो ये जमाना जलता है
ए जिंदगी सपनें सजाने के लिये थोडा वक्त और हौसला भी दिया कर|
प्यार तुमसे है इसलिए कुर्बानी की उम्मीद भी उन्हे हम से है
अगर,मगर,लेकिन जैसे शब्द जिंदगीमें रुकावटेही ज्यादा बढातें है|
मन रोता है जब तु छोड़ के मुझे जाता है
ये तेरा प्यार ही तो है रुला के सुलाता भी तु ही है
गहरें नींदमें सोये हुये व्यक्तिको जगाना आसान है लेकिन नींदका नाटक करके सोये हुये व्यक्तिको जगाना मुश्किल ही नही ना मुमकिन है|
तु कितना भी कर ले तंग लेकिन रहना है तेरे संग
गलती करना आसान है लेकिन गलती सुधारना उतनाही मुश्किल|
प्रेम मजहब की दीवारो को हिम्मत की तलवार से तोड़ता है
उन्हें सिखाओ सफलता से सबक जो हाथ मे लिए खड़े है तानों का नमक
घड़ी नहीं जिन्दगी है कभी ठहरना भी अच्छा होता है
आँखो के झुकने का मतलब इज्जत करना है डरना नहीं है
कुछ बनने की भागम - भाग मे खो गया है जिन्दगी से खुशी का राग
होती है जब मोहब्बत बेहद तब नहीं देखती सरहद