काश कि तेरी रूह मेरी रूह की हो जाये काश ये फासले भी कभी दूर हो जाये दिल ये तेरा न तोड़ेंगे हम कभी बस एक बार तेरा दिल मेरे दिल का हो जाये !
मेरा पहला प्यार बस तुम्ही से शुरू हुआ था , मेरी आखरी मोहब्बत भी सिर्फ तुम्ही से खत्म होगी !
My first attraction and my last love are just you.
दिल से रूह तक बसाया है आपको ,अपने दिल का खुदा भी बनाया है आपको इस कदर चाहा है हमने आपको ,जब रुलाया आपने तब भी इन अश्को में छुपाया है आपको
जब भी तुम ख्वाबो में आते हो , मेरे दिल को बहुत तड़पाते हो जब कहते हो नहीं प्यार मुझसे तुम्हे , फिर क्यों इतना सताते हो !
काश किसी ने हमे भी पहचाना होता कभी दिल पे रख के हाथ हमारे भी दर्द हमारा जाना होता !
Kabhi kabhi lagta hai zindagi me jo mila bhut hai... But kbhi kbhi lgta h zindagi ne hume kuch diya hi nhi
किस्मत की लकीरों में ही नहीं था नाम उनका शायद, वर्ना उनको अपना सबकुछ तो बस हमने मान ही लिया था !
तेरी तस्वीर न बह जाए इन आँखों से इसलिए ही बस हम तो रोते नहीं वार्ना जख्म दिल पर तेरे प्यार के इतने है कि रात रात भर हम तो सोते नहीं
शरीर के जख्म तो भर जाते है , वो तो कुछ जख्म दिलो के होते है जो हर पल दर्द देते है !
ये इश्क़ भी कितना अजीब है कभी तो दिल से दिल बदल जाते है , कभी इश्क़ में किये वादे बदल जाते है !
तुमसे कितना इश्क़ है मुझे ये मुझसे पहले जरा अपनी धड़कनो से पूछ लो!
वो इश्क़ ही क्या जिसमे कभी बेवफाई न मिले वो चाहत ही क्या जिसमे कभी जुदाई न मिले !
मेरे दिल को आसान उस दिन से तुझको भुलाना होगा जिस दिन से तेरा ख्वाबो में न कभी आना जाना होगा !
इश्क़ में दगा उन्होंने कुछ यूँ दी हमे कि आजकल हमारे साये से भी नजरे चुरा लिए करते है !
उसके होटों पे जाने अनजाने जब मेरा नाम आ गया यु लगा मानो जैसे किसी बेगुनाह पे कोई इल्जाम आ गया !
हसीन चेहरे से दिल लगाने से पहले बस इतना जान लीजिये , हर हसीन चेहरे के इरादे हसीन नहीं होते !
आशकी में बेवफाओ से वफ़ा हम कर बैठे , वजूद अपना तो कुछ था ही न कभी , हम तो अपना खुदा भी भुला बैठे !
मैं तो शायर हो गया हु तेरे इश्क़ की जुदाई में शायरी तुझसे न मिला सकी न सही , अब कमस कम मौत शायराना चाहता हु !
उनसे मोहब्बत करने का ऐसा नशा हो गया मानो इश्क़ में फरेब का भी अपना ही अलग इक मजा हो गया !
जिसे मोहब्बत दिलो जान से करते है हम उसको कभी बता नहीं पाते कितनी चाहत है दिल में मेरे ये भी जता नहीं पाते