दूरिया उनके लिए होती है जिनके दिलो में प्यार कम होता है सच्चा प्यार तो सात समुद्रो को भी लांगने की हिम्मत रखता है
Limits are just excuses , True love can overcome all obstacles
जिनका प्यार सच्चा और इरादा पक्का हो उन्हें दूरिया भी नहीं रोक सकती
सच्चे प्यार को फ़ासलो से कोई फर्क नहीं पड़ता दूरिया इंसानो को जुदा कर सकती है , दिलो के प्यार को नहीं
प्यार अगर सच्चा हो तो , खुदा भी रिश्ते बना देता है दिलो में अगर दूरिया न हो तो , फासले भी मिटा देता है
You can remove me from your life , But can't remove my feeling & my love
मुझे तो हटा दोगे अपनी दुनिया से मेरी यादो को कैसे मिटाओगे लौटा दोगे खत सभी प्यार भरे मेरे भला मेरी चाहत और मेरे प्यार को कैसे लौटाओगे
You can replace me from your life, But you can't replace my love because its unique
सच्चा प्यार वो है जो अपने प्यार का गम लेकर उसके चेहरे पे मुस्कान छोड़ जाये
I will forget every pain , if you promise to love me
प्यार में दुःख - दर्द भुला देते है हर गम , हर जख्म के निशा भी मिटा देते है
प्यार एक ऐसा करिश्मा है जो आपकी दुनिया बदल सकता है
Love is the magical thing, it can change your life completely
When you are in love, you can do anything, no matter how hard it is
महफिल नहीं सजी है कई दिनों से, शायद सारे दोस्तों की शादी हो गई है
मोहब्बत के कई नाम हैं दुनिया में, मेरे लिए तो तुम्हारा नाम ही मोहब्बत है
कमाल के हैं किस्से जिंन्दगी की किताब के, कब मोड़ आ जाए और कब मरोड़ आ जाए पता भी नहीं चलता
दिल का दर्द और मोहब्बत में मिले जख्म दिखाने के लिए रोना जरूरी नहीं है, आँखों की खामोशी भी कुछ तो बयां करती है
इश्क का तमाशा देखने हम मयखाने चले गए, शराबी कम और दिलों के टुकड़े ज्यादा नजर आए
बारिश में भीग जाने में तुम्हें तो मजा आता है, पर यहाँ मेरे दिल की धड़कन कानों से सुनाई देती है
कौन कहता है कि आँसुओं में वजन नहीं होता, उन आँखों से पुछिए जो हर वक्त यादों में खोई रहती हैं किसी की"