Sorry can not fix things. It's just a symbol of acceptance.
Make sure you confess and appreciate what you like about them because they can't hear your words when they will be in their grave.
She won't care if you are busy but till you just find a way to include her.
My silence means I have a lot to say but I am resisting to.
Live like a human, not like a machine.
Failures are like reality checks. They let you know your loop holes better than anyone could let you know out of their biased opinions.
If you can't be considerate towards your family who gave you life and so many years of togetherness,you can't be loyal to others around.
Love is not something accompanied by confusions to stay or not but by commitments. Commitment to stay together in the dark and the bright.
It hurts when you have someone in your heart, in your mind but you cannot have them in your arms.
Aaj Kal ke rishte kaha itne sache Hain, hum single hi ache Hain....!!!
माना अंत तक नहीं चल पाये थे मगर हम कायर नहीं कहलायेंगे, जो निशां पैरों के हमनें छोड़े हैं वो कुछ को तो मन्जिल तक जरूर ले जायेंगें.!
प्यार किसी को भी ऐसा कुछ भी करने के लिए नहीं कहता,, जिससे की इन्सानियत शर्मसार हो.!
कभी-कभी गलत फ़हमियों को इन्सान अपनी तकदीर मान लेता है, और बाद में सिवाय पछताने के उसके पास कुछ भी नहीं बचता.!
बड़ा अजीब है ये प्यार..! ये जानते हुए भी की वो अब नहीं लौटने वाली फिर भी उसका इन्तजार रहता है........
क्या हम सही हैं जो नियती पर हर बार सवाल उठाते रहते हैं.!!!!!
ईश्वर को इतना तो पता है~ कौंन सही और कौन ग़लत,, फिर भी कुछ लोग मन्दिर जाने का दिखावा करते हैं.!
समय की कीमत जिसको पता नहीं होती जमानें में उसकी कोई कीमत नहीं होती।
प्यार वो भावना हैं जो निःस्वार्थ और परित्याग की आँच में तप कर निकलती है।
तकलीफ़ शब्द ही खुद में बड़े दर्द समेटे हुए है..... !
आँकड़ों से सच्चाई पूर्णतः बयां नहीं होती।
नामुमकिन को जो मुमकिन कर दे उसे ही तो इन्सान कहते हैं, रेत में नहीं आँखों में जो दिखे उसे ही हौसले का तूफ़ान कहते हैं।