Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

सुई तीखी होती है लेकिन कड़वी वाणी उस से भी ज्यादा चुभती है
देर भली(अच्छी है), दुर्घटना से।
अन्जाना है ये सफर जिस पर मैं फिर रहा दर-बदर !
एक दिन आएगी खुशी की रात हम से भी कोई प्यार से करेगा बात
सबकी आंखो में खटकती हू जब भी खुशी से महकती हू
इन अन्जानो के बीच कोई नहीं है मेरे साथ है प्रभु तु थामे रखना मेरा हाथ
जिनसे करते हैं अपेक्षा वो ही करते हैं हमारी उपेक्षा
आज जो भटका रहे हैं हमे दर - बदर वो ही करेंगे एक दिन मेरी कदर
मिले बस एक मोका हम भी लगाएंगे सफलता का चोका
जब कला को सही जगह नहीं मिलती तो वो चार दीवारी में सुबकती है
सफलता तभी मिलती है जब संघर्ष के सफर में भटकोगे दर - बदर
गम मेरा नाम है और मुझे रुलाना दुनिया का काम है
नारी को जब मिलेंगे उसके हक तब वो भी फुलो की तरह जाएगी महक
कुछ तो मुज मे भी कम है इसलिए सब करते मेरी आँखे नम है
जब मेरी आँखे होती है नम, तब मेरे गम हो जाते हैं कम
जब होता है मेरे अरमानों का सोदा तब सब से छोटा लगता है मेरा ओहदा
कभी - कभी स्वार्थी बनना भी अच्छा है क्यूंकि यहा कोई साथी नहीं सच्चा है
बेटी है तो दूनीया है हर लम्हा हसाने वाली बेटी खुशी की पुड़िया है
आंसू साथ देते है जब अपने हाथ छोड़ते हैं
दोष का बहिष्कार करना मानवता है पर दोषी का नहीं।
मुझे रास्ता भले ही मत दो, मेरी मंजिल ही ढूंढ लेगी मेरा पता।