बदलते वक्त के साथ प्यार भरे वादे टूट जाते है , वो हसीन लम्हें बस यादो मे रह जाते है
नहीं है उनके पास जवाब मेरी एक भी बात का , आज हमे बेवफा कह के कर रहे है हिसाब हर रात का
दिल टूटता है जब तुम्हें गैर की बाहो मे देखते है, हर रात आंसुओ के बिस्तर पे सोते है
इन आंसुओ को मत बहाओ ये आंसू नहीं मोती है, दिल टूट जाता है जब तु रोती है
बोहत याद आता है वो प्यार का लम्हा , जब भरी भीड़ में हम होते है तन्हा
आज भी वो दिखता है हर काली परछाई मे , चाह के भी तूजे दुआ नहीं दे सकती इस जुदाई मे
वो हर गली आज भी उस बेवफाई की गवाही दे रही है, वो गली भी अब किसी से दिल ना लगाने की दूआई दे रही है
कोनसा मेरा ऐसा करम है जो सबसे प्यारा मेरा सनम है , ऐसा लगता है उनके प्यार को जीने के लिए हुआ मेरा जनम है
अब मुझे लोग तेरे नाम से जानते है मुझे राधा और तूजे श्याम कहके पुकारते हैं
लाख सितम कर बस तेरे दिल मे रहना है , एक मोका दे तेरे हिस्से के आँसू अपनी आँखो से रोना है
कभी उनका हम पर दिल था फिदा, आज उन्होनें हमे खूद से कर दिया जुदा
पर्दे मे भी हसीन है उसकी अदा, भीड़ में भी उस पे ही मेरा दिल है फिदा
मुजसे वो मेरी खुशी का पता पूछ रहे है , खून के आंसू रुलाके अपनी खता पूछ रहे है
कुछ अलग करने की चाह में खुद से दूर हो गये, इस बनावटी दुनिया में अपने सूर को ही भूल गए
वो जमाने गए जब सनम मे रब दिखता था , अब तो हर नये खूबसूरत चेहरे के बदले दिल बिकता है
तुम अपने नाम से मेरा नाम जोड दो हमे तो बदनाम होना भी मंजूर है एतराज नहीं अगर कोई कहे तुम से मोहब्बत मेरा कसूर है
मेरी जिन्दगी के खो गए है खुशी के सुर , तुम्हारे दिए गम हो गए है अब नासूर
एक मोका दो बेटी भी पहनेगी कामयाबी का ताज , तुम्हें भी बेटी पैदा होने पर होगा नाज
जीन आँखो की उनकी जुबां तारीफ करती थी , आज वो आँखे उनके कारण सबसे ज्यादा बहती है
जहा ना हो शक, वहा ही बसता है इशक
बेटी को मत कहो कयामत, ये उस परम पिता की है सबसे खूबसूरत अमानत