छोटा सा दिल पर साला आशाएं बड़ी-बड़ी करता है शायद इसीलिए टूट जाता है...!
बँध कर रह जाती हैं रिश्तों के दायरे में जिन्दगी, साला जरूरतें तो कभी पूरी ही नहीं होती।
एक वादे पर मर मिटना मेरा वसूल है, मैं कुछ भी नहीं दोस्ती ही मेरी मूल है।
आप ही दोस्तों मेरी ताकत हो मेरा जुनून हो, ये शरीर भले ही मेरा है पर आप मेरा खून हो।
मोहब्बत कमजोरी हो सकती है पर दोस्ती नहीं।
खुशनसीब हूं मैं जो आप जैसे दोस्त मिले , कीचड़ सा था मैं सुकर है आप मुझमें खिले।
इन्तजार कर रहा हूँ मैं अपनी सुबह का!
गैरों को भी अपना बना लूं ऐसा है मेरा फितूर, कोई कहे ना कहे पर वो मोहब्बत मुझे करेगा जरूर!
खुशी की चाहत नहीं मुझे गम से ही मेरा वास्ता है, बहकने से डर नहीं लगता अन्धेरे में ही मेरा रास्ता है !
तूँ नहीं समझेगा पगले, शेर को बताना नहीं पड़ता जंगल का राजा कौन है ये तो उसकी एक दहाड़ ही जता देती है..!
शेर बूढ़ा हूं पर शिकार करना अभी भी आता है मुझे...!
मोहब्बत उम्र की मोहताज नहीं होती।
मेहनत से बदलेगी तकदीर तब चुप हो जाएंगी हाथो की लकीर
नहीं रहेंगे फकीर एक दिन हमारी किस्मत की भी बदलेगी लकीर
हम भी इस उदासी को देंगे माँत एक दिन सफलता लगेगी हमारे हाथ
अब नहीं कोई ऐसा शोहर जिसके लिए कर सके जौहर
छोड़ दो उन्हे तंग करना जो नहीं चाहते तुम्हारे साथ रहना
तु खूबसूरत शमा है इसलिए तेरा हाथ मैंने थामा है
किस से शिकवा करू मेरी तो खुशी का हर पल बेवफा निकला
वो पल भी रोया होगा जब तेरे जैसे बेवफा को दिल दिया होगा
हर पल रोती हू तेरी बेवफाई के दाग को आंसू से धोती हू