Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi

वो जब भी शर्माती है उनकी आँखे छिपे प्यार को दिखाती है
हर वक्त लबो पे रहता है उनका जिक्र कैसे बताए उनकी कितनी है फिक्र
रहता है जो दिल के पास बन जाता है वो खास
हमारे प्यार को हर रोज वफा के तराजू में तोलते हैं और हम पे विश्वास है कहते हैं
शोहरत और दोलत नहीं हमे मोहब्बत चाहिए
तेरी चूड़ियाँ जब भी खनकती है मेरी नीयत बहकती है
हर रोज पीके जाम मुझे मत कर बदनाम
आँखे उनका इंतजार करती है हर रोज उनकी तस्वीर के आगे इकरार करती है
तन्हा रहना अच्छा लगता है अब किसी का साथ नहीं सच्चा लगता है
आज भी बनना चाहते है बच्चे क्यूंकि बच्चे ही मन के होते हैं सच्चे
अपनी मस्ती और धमाल से हम भी करेंगे कमाल
बस कुछ कर दिखाना है एक दिन हमे भी सलाम करेगा ये जमाना
अपने तानों से हर कोई डसता है जब कोई सफलता का रास्ता नहीं दिखता है
पाने के लिए उनकी एक खबर भटक रही हू दर - बदर
इन रिश्तों मे गुटता है दम वक्त आने पे पता पड़ता है इन रिश्तों में बसते है कितने भ्रम
जिन्दगी बनती है खूबसूरत जब हो किसी का संग इस पे मत चढने दो बेवफाई का रंग
दिन रात तेरी करती हु पूजा क्यूंकि तुझ सा प्यारा नहीं कोई दुजा
ये जमाना छोड़ा जिसके खातिर वो निकला दिलो से खेलने मे शातिर
ऐसे घोर से मत देख मेरी आँख में वरना बदल जाएगा राख में
अंधेरे का मजा है रात मे, प्यार का मजा है तुम्हारे साथ में
जो मेरे लिए था कभी खास उसने बना दिया है जीन्दा लाश